24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Eid-ul-Fitr 2024 Date: ईद उल फितर कब है? जानें सही तारीख और महत्व

Eid-ul-Fitr 2024 Date: रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इसे माह-ए-रमजान भी कहते है. मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के महीने में रोजा रखते हैं. रमजान पूरा होने ईद मनायी जाती है.

Eid-ul-Fitr 2024 Date: इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ईद बेहद खास होती है. ये अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का दिन है. मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी और जश्न के साथ ईद मनाते हैं. ईद-उल-फितर रमज़ान-ए-पाक महीने के पूरा होने की खुशी में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल फितर हर साल 10 शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. भारत में ईद उल फितर 10 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा. लेकिन ईद चांद को देखकर ही मनाते हैं. ऐसे में ईद का चांद नजर आने के बाद ही ईद-उल-फितर की सही तारीख तय की जाएगी. फिलहाल 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाए जाने की बात कही जा रही है. क्योंकि यदि 9 अप्रैल को चांद निकल आता है तो ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. अगर 10 अप्रैल को चांद दिखाई देगा तो ईद फिर 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.

रमजान का पाक महीना

फिलहाल, रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इसे माह-ए-रमजान भी कहते है. मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के महीने में रोजा रखते हैं. रोजा के दौरान लोग सहरी करने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठते हैं और शाम को इफ्तार के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं. इस पूरे महीने में मुसलमान लोग सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ भी नहीं खाते पीते हैं. एक महीने इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. महीने के आखिरी दिन जिस दिन चांद दिखता है, उस दिन ईद मनाई जाती है. सऊदी अरब में सबसे पहले ईद की तारीख का ऐलान किया जाता है.

ईद-उल-फितर का महत्व

मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद का बेसब्री से इंतजार रहता है. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद खुशी और जश्न के साथ मनाते हैं. ईद-उल-फितर मनाए जाने को लेकर ऐसा माना जाता है कि, इसी दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी. इसी खुशी में हर साल ईद मनाई जाती है. जानकारी के अनुसार 624 ई. में पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया था. ईद खुशी, जश्न, प्रेम, सौहार्द, अमन, चैन और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला होता है. इसलिए ईद के दिन लोग गले मिलते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.

Sarhul 2024: कब मनाया जाएगा सरहुल का पर्व, जानिए इस त्योहार के बारे में सबकुछ

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel