Friday Mistakes: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के हर दिन का संबंध किसी न किसी देवी-देवता से होता है. शुक्रवार का दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी को समर्पित है. मां लक्ष्मी को धन, समृद्धि, सौभाग्य और शांति की देवी माना जाता है. इसलिए इस दिन विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है, विशेषकर विवाहित जीवन में पत्नी से संबंधित कुछ कार्यों के संदर्भ में. ऐसा माना जाता है कि यदि शुक्रवार को कुछ विशेष कार्य पत्नी से करवाए जाएं, तो इसका दांपत्य और आर्थिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
घर की सफाई या झाड़ू-पोंछा ना करवाएं
शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार को पत्नी से झाड़ू-पोंछा करवाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की लक्ष्मी, अर्थात पत्नी के सौभाग्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
व्रत तुड़वाना या पूजा में रुकावट डालना
यदि पत्नी शुक्रवार को व्रत करती हैं या मां लक्ष्मी की पूजा कर रही हैं, तो इसमें कोई रुकावट न डालें. यह दिन आध्यात्मिक शांति और भक्ति का होता है, और पति को चाहिए कि वह पत्नी का सहयोग करें.
अपमानजनक व्यवहार से बचें
शुक्रवार को पत्नी के साथ विवाद, कटु शब्दों का प्रयोग या अपमान करना अत्यंत अशुभ माना जाता है. इससे न केवल वैवाहिक जीवन में कड़वाहट उत्पन्न होती है, बल्कि देवी लक्ष्मी की कृपा भी कम हो सकती है.
मूल्यवान चीजों की जबरन जिम्मेदारी ना दें
- इस दिन पत्नी पर आर्थिक जिम्मेदारियों या भारी कार्य का दबाव डालना भी अनुचित माना गया है. ऐसा करने से घरेलू विवाद और मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है.
- शुक्रवार को पत्नी के साथ स्नेह, सम्मान और सहयोग का भाव रखना चाहिए. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए जरूरी है कि घर की लक्ष्मी यानी पत्नी को इस दिन विशेष सम्मान दिया जाए. तभी घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.