Gupt Navratri 2025 Upay: गुप्त नवरात्रि वर्ष में दो बार आती है और इस बार यह 26 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक मनाई जाएगी. यह समय साधकों के लिए विशेष माना जाता है, जब वे मां दुर्गा की दस महाविद्याओं की गुप्त रूप से साधना करते हैं. मान्यता है कि इन नौ दिनों में किए गए विशेष उपाय जीवन की जटिल समस्याओं को दूर कर सकते हैं. यदि आप आर्थिक संकट, विवाह में देरी, संतान प्राप्ति की समस्या, कोर्ट केस या ग्रहदोष जैसी परेशानियों से गुजर रहे हैं, तो ये उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं.
काली हल्दी से दूर करें धन की कमी
- शनिवार के दिन काली हल्दी पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े में बांधें और अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें.
- लाभ: यह उपाय धन वृद्धि के साथ-साथ शत्रु बाधा से भी सुरक्षा प्रदान करता है.
प्रेम के सितारे बुलंदी पर, शुक्र गोचर से इन राशियों को होगा लाभ
व्यापार वृद्धि के लिए “राम नाम” उपाय
- पीपल के पत्ते पर “राम” लिखें, उस पर गुड़ या मिठाई रखें और किसी हनुमान मंदिर में अर्पित करें.
- लाभ: व्यापार में तरक्की और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
विवाह या संतान सुख हेतु नींबू उपाय
- एक नींबू में चार लौंग लगाकर मां दुर्गा के समक्ष रखें और “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर नींबू को चुपचाप किसी चौराहे पर फेंक दें.
- लाभ: विवाह में आ रही रुकावट और संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
ग्रह दोष और वास्तु दोष को शांत करें
- गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों तक रोज़ शिवलिंग पर लाल चंदन और गंगाजल अर्पित करें.
- लाभ: इससे कुंडली में मौजूद दोष और घर के वास्तु दोष में सुधार होता है.
कर्ज और मुकदमे से राहत के लिए पाठ करें
- गुप्त नवरात्रि में प्रतिदिन ‘दुर्गा सप्तशती’ का पाठ करें.
- लाभ: इससे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की उलझनें दूर होने लगती हैं.
यदि आप जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न या व्रत-त्योहार से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मार्गदर्शन चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 | 9545290847