Hanuman Chalisa: धार्मिक ग्रंथ हनुमान चालीसा में वह अद्भुत शक्ति निहित है, जो हमारे दुखों का समाधान करती है, इसमें कोई संदेह नहीं है. जब भी हम किसी समस्या से जूझते हैं, तो शास्त्रीय उपायों का सहारा लेना आवश्यक समझते हैं. इसे आप चमत्कार मान सकते हैं, किंतु शास्त्रों में हर समस्या का समाधान विद्यमान है.
हनुमान चालीसा
यदि हम निर्देशित उपायों का पालन करते रहें, तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इसलिए आज हम आपको हनुमान चालीसा के माध्यम से कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जो आपके जीवन को सुखमय बनाने में सहायक सिद्ध होंगे.
विजया एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, जीवन में आएंगी खुशियां
भगवान हनुमान को समर्पित
भगवान हनुमान को समर्पित हनुमान चालीसा के बारे में कौन नहीं जानता? गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा में वह चमत्कारी शक्ति है, जो हमारे दुखों को समाप्त कर देती है। किंतु क्या आप जानते हैं कि इस चमत्कार का रहस्य क्या है?
इसका उत्तर हम आपको एक प्राचीन कथा के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं. यदि आप हनुमान जी के बाल रूप से अवगत हैं, तो संभवतः आपने यह कथा सुनी होगी कि जब हनुमान जी छोटे थे, तब उन्हें अत्यधिक भूख लगी थी और उन्होंने आकाश में चमकते सूरज को एक फल समझ लिया था.
बाल हनुमान
उनके पास ऐसी अद्भुत शक्तियाँ थीं, जिनके बल पर वे सूरज को निगलने के लिए उड़ान भरने लगे, लेकिन तभी इन्द्र देव ने हनुमान जी पर अस्त्र से प्रहार किया, जिससे वे बेहोश हो गए.
कभी नहीं सताएगी प्रेत बाधा
हनुमान चालीसा की एक चौपाई ऐसी है जिसके पाठ से आप बड़ी से बड़ी बाधा से मुक्ति पा सकते हैं. इसके पाठ से आप भूत, प्रेम, पिशाच और निशाचरों के जाल से बच सकते हैं.
भूत-पिशाच निकट नहीं आवे. महावीर जब नाम सुनावे..
हर रोग का है समाधान
यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है या फिर ताउम्र स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आप इस चौपाई के माध्यम से रह सकते हैं. चौपाई के पाठ से आपके रोगों का नाश होगा और पीड़ा दूर होगी.
नासै रोग हरै सब पीरा. जपत निरंतर हनुमत बीरा..
बस में होंगी सब सिद्धियां
हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई में जीवन का सार छिपा हुआ है. इसका पाठ हर सिद्धि को प्रदान करता है. इस चौपाई के पास से आप अष्ट सिद्धियों को प्राप्त कर सकते हैं.
अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता. अस बर दीन जानकी माता.
विद्या में होंगे पारंगत
हनुमान चालीसा की पंक्तियां गुनगुनाने से जहां मन को शांति मिलती है तो वहीं मां सरस्वती कंठ पर बसती हैं. आप इस चौपाई के पाठ से न सिर्फ विद्यान होंगे बल्कि चतुराई भी पनपेगी.
विद्यावान गुनी अति चातुर. रामकाज करिबे को आतुर..
संवरेंगे हर काम
आप कई समस्याओं से परेशान हैं. आपके जीवन में यदि उलझनें कम नहीं हो रही हैं तो आप हनुमान चालीसा का पाठ कर दुखों से विरत हो सकते हैं. चालीसा की इस चौपाई से आप अपने जीवन को संवार सकते हैं.
भीम रूप धरि असुर संहारे. रामचंद्रजी के काज संवारे..