24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Holika Dahan 2024 Wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी

Happy Holika Dahan 2024 Wishes: होली के दिन हर कोई अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेलता है. इस पर्व के आने से पहले ही लोग एडवांस में एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देने लगते हैं. आप यहां से होलिका दहन से पहले वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर अपने प्रियजनों को रंगों के पर्व की एडवांस में बधाई दे सकते हैं.

Happy Holika Dahan 2024 Wishes: होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को किया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च 2024 की रात में किया जाएगा. वहीं अगले दिन पूर्णिमा स्नान दान के बाद होली खेली जाएगी. ऐसे में आप अपने जानने वालों को होलिका दहन की शुभकामनाएं संदेशों के जरिए भेज सकते हैं. होली के ऐसे संदेश उन्हें भेजें जो परिजनों या दोस्तों को रंग खेलने के लिए उत्साहित कर दें. यहां से होली के सुंदर संदेश व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदार और करीबियों को भेज सकते हैं.

Chaitra 2024 Festivals List 3
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 10

जिस तरह होलिका हो गई थी जलकर राख
उसी तरह आपके जीवन के भी दूर हो जाएं
सारे दुख-दर्द, कष्ट और पाप
होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

Chaitra 2024 Festivals List 4
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 11

अच्‍छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है
Happy Holika Dahan 2024

Chaitra 2024 Festivals List 5
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 12

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार ।।
Happy Holika Dahan 2024

Chaitra 2024 Festivals List 6
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 13

जिस तरह होलिका जलकर हो गई थी राख
उसी तरह आपके मिट जाएं आपके सारे कष्ट और पाप
हैप्‍पी होलिका दहन…

Chaitra 2024 Festivals List 8
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 14

अच्‍छाई की जीत हुई है,
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की,
शुभ घड़ी आज आयी है,
होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

Chaitra 2024 Festivals List 9
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 15

आइए मिलकर हम सभी
होलिका की आग में जला दें
अपने मन की सारी बुराइयां.
आप सभी को होलिका दहन की शुभकामनाएं…

Chaitra 2024 Festivals List 10
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 16

जिस तरह होलिका हो गई थी जलकर राख
उसी तरह आपके जीवन के भी दूर हो जाएं
सारे दुख-दर्द, कष्ट और पाप.
होलिका दहन की शुभकामनाएं…

Chaitra 2024 Festivals List 11
Happy holika dahan 2024 wishes: अपनों को भेजें होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं, यहां से शेयर करें मैसेज, कोट्स और शायरी 17

आज अच्‍छाई की हुई है जीत
और हार गई बुराई है
देखो होलिका दहन की
आज शुभ घड़ी आई है.
होलिका दहन की ढेरों बधाई !

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel