23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jagannath Rath Yatra 2025 के दिन क्यों होती है बारिश? जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय कारण

Heavy Rainfall in Jagannath Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में हर साल वर्षा होना केवल मौसम का प्रभाव नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और खगोलीय घटनाओं का अद्भुत संगम है. इसे भक्तगण भगवान का आशीर्वाद मानते हैं और रथ खींचते समय वर्षा में भीगना पुण्यदायी अनुभव मानते हैं.

Heavy Rainfall in Jagannath Rath Yatra 2025: आज 27 जून 2025 को रथयात्रा का पर्व मनाया जा रहा है.भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है. यह परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है, जिसका सबसे भव्य आयोजन ओडिशा के पुरी में होता है. वहीं रांची, अहमदाबाद, कोलकाता जैसे शहरों में भी यह उत्सव भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

रथयात्रा के दिन एक रोचक संयोग देखने को मिलता है — लगभग हर वर्ष इस दिन वर्षा होती है. कभी हल्की फुहारें तो कभी मूसलधार बारिश. यह संयोग नहीं, बल्कि आस्था और खगोल विज्ञान से जुड़ी हुई एक खास घटना है.

जगन्नाथ रथ यात्रा आज, जानें क्यों सोने की झाडू से होती है सफाई?

आज के दिन बारिश होने की धार्मिक मान्यता

धार्मिक दृष्टिकोण से कहा जाता है कि जब भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं, तो प्रकृति स्वयं उनका स्वागत करती है. इंद्र देवता वर्षा के रूप में आकाश से जल बरसाकर भगवान का अभिषेक करते हैं. यह वर्षा ‘दिव्य स्नान’ का प्रतीक मानी जाती है. साथ ही, भगवान के बाहर आने से वातावरण पवित्र होता है और वर्षा इस पवित्रता की पुष्टि करती है.

आज के दिन बारिश होने क ज्योतिषीय कारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रथयात्रा का आयोजन आषाढ़ मास में होता है, जो भारत में मानसून की सक्रियता का समय होता है. इस अवधि में सूर्य मिथुन राशि में और चंद्रमा अक्सर जल तत्व वाली राशियों (कर्क, मीन, वृश्चिक) में स्थित होता है. ये स्थितियां वर्षा के अनुकूल मानी जाती हैं. इसके अलावा द्वितीया तिथि का संबंध चंद्रमा से होता है, जिसका प्रभाव जल तत्व पर अधिक रहता है. यही वजह है कि इस दिन वर्षा की संभावना बढ़ जाती है.

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में हर साल वर्षा को भक्तगण भगवान का आशीर्वाद मानते हैं और रथ खींचते समय वर्षा में भीगना पुण्यदायी अनुभव मानते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel