24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2025 Chandra Grahan: होली पर चंद्र ग्रहण का साया, इस दिन ना करें ये गलतियां

Holi Chandra Grahan 2025: होली के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा, जो 14 मार्च को सुबह 09:29 बजे से 03:29 बजे तक होगा. हालांकि इसका भारत में कोई असर नहीं होगा, फिर भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के समय कुछ कार्यों को करने से बचें

Holi 2025 Chandra Grahan: हर वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि की रात्रि समय को होलिका दहन किया जाता है, जिसके अगले दिन होली का त्योहार मानाया जाता.वहीं इस बार 13 मार्च 2025 को होलिका दहन होगा और उसके अगले दिन मतलब 14 मार्च 2025 को रंगों की होली खेले जाएंगे.

होली पर इस साल चंद्र ग्रहण

इस साल होली अवसर पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है,साथ ही 14 मार्च 2025 को सुबह 09 बजकर 29 मिनट से चंद्र ग्रहण लगेगा, जो कि 03 बजे दोपहर से लेकर 29 मिनट तक होगा. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं नजर आएगा,क्योंकि इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा जिसे यह नजर नहीं आने वाला है, लेकिन वहीं ज्योतिषी की मान्यताओं के अनुसार मानें तो ग्रहण के समय चंद्रमा कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में विराजमान होंगे,इस अवधि में कन्या राशि पहले से ही केतु स्थित रहेंगे, जिससे दो ग्रहों की युति बनेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस युति से ‘ग्रहण योग’ बन रहें है, जो इस अवधि में कुछ मुख्य कार्यों को करें बचें.

यह भी पढ़ें: कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

ग्रह शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

ग्रहण दोष के समय इन कार्ये को करने से बचें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण की अवधि में रसोई का कोई भी काम नहीं करें, यह अशुभ होता है.

ग्रहण दोष के समय किसी भी चीज या अनाज का सेवन नहीं करना चाहिेए.

वहीं इस दौरान किसी भी नई वस्तु या किसी भी लोगों को दान-पुण्य से बचना चाहिए.

इस दौरान सुई से जुड़ा कोई भी कार्य भूल कर भी नहीं करनी चाहिए.

ग्रहण में कुछ भी चीज को छीलना या काटना अशुभ होता हैं.

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण दोष में विशेष अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें इस समय भूलकर भी किसी भी कार्य को करने से बचें.

ग्रहण लगने पर घर से बाहर यात्रा नहीं करें ऐसा करना उचित नहीं होता है.
जब भी ग्रहण दोष लगता है, तो मंदिर पूजा पाठ या कोई भी धार्मिक ग्रंथ को नहीं छूना चाहिए.

ग्रहण दोष के दौरान नुकीली चीजों का उपयोग न करें.

ग्रहण दोष के समय सोना नहीं चाहिए. इससे आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ न करें.वहीं आप अपने विचार सकारात्मक रखें जिससें आपकी बौद्धिक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े.

इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्ति को और पितरों के तस्वीर को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: होली पर भद्रा का साया, जानें लीजिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel