Jagannath Rath Yatra 2025: रांची स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में आगामी 27 जून से शुरू होने वाली रथ यात्रा मेला की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर परिसर में रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसे 26 जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रथ यात्रा से एक दिन पूर्व मंदिर का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और पारंपरिक नेत्रदान उत्सव का आयोजन भी होगा.
मौसीबाड़ी को भी सजाया जाएगा
रथ यात्रा के दौरान मुख्य मंदिर के साथ-साथ मौसीबाड़ी को भी भव्य रूप से सजाया जाएगा. धार्मिक परंपरा के अनुसार, भगवान जगन्नाथ नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम करते हैं और फिर घुरती रथ यात्रा के माध्यम से मंदिर लौटते हैं.
पितरों की शांति के लिए आषाढ़ अमावस्या पर करें ये उपाय
दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया शुरू
मेले के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंदिर समिति जल्द ही मेला संचालित करने वाली कंपनी को आवश्यक दस्तावेज सौंपेगी, जिसके बाद दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी. करीब 10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस मेले में झूले, मीना बाजार, घरेलू सामान, मछली पकड़ने के जाल, पारंपरिक मिठाइयां, वाद्य यंत्र, खेती-बाड़ी के उपकरण, बच्चों के खिलौने, पालतू पक्षी और खरगोश आदि की दुकानें सजेंगी.
मनोरंजन के लिए मौत का कुआं और अन्य आकर्षक झूले भी लगाए जाएंगे. मेला समिति के अनुसार, पिछले वर्ष 1500 से अधिक दुकानें लगी थीं और इस बार संख्या इससे ज्यादा होने की संभावना है. फिलहाल, मीना बाजार और झूला संचालक मेले के मैदान में पहुंच चुके हैं और तैयारियों में जुटे हैं. आयोजन समिति का कहना है कि 26 जून तक सारी दुकानें सजकर तैयार हो जाएंगी, जिससे 27 जून से मेला पूरी रौनक के साथ शुरू हो सके.