Janmashtami 2025 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण का पावन पर्व है, जिसे भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को पूरे भक्तिभाव से मनाया जाता है.इस दिन व्रत, कथा, झांकी सजावट और भजन-कीर्तन के साथ-साथ मंत्र जाप का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि मंत्र शक्ति से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. आइए जानें जन्माष्टमी पर ऐसे प्रभावशाली मंत्र, जिनका जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा अवश्य प्राप्त होती है:-
– ओम श्रीकृष्णाय नमः
यह सबसे सरल और प्रभावशाली बीज मंत्र है. इसका निरंतर जाप करने से मन शांत होता है, ध्यान की गहराई बढ़ती है और श्रीकृष्ण से आत्मिक संबंध जुड़ता है.
जाप विधि: सुबह-सांय तुलसी के समक्ष 108 बार जपें.
– ओम नमो भगवते वासुदेवाय
यह मंत्र भगवान विष्णु और उनके कृष्णावतार की आराधना के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है. यह मुक्ति और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है.
जाप विधि: गंगाजल से स्नान के बाद कम से कम 5 माला जपें.
– कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय नमः
यह मंत्र भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम और लीला स्वरूप का स्मरण कराता है. विशेष रूप से रासलीला और भक्ति मार्ग के साधकों के लिए यह मंत्र फलदायी है.
जाप विधि: रात्रि जागरण में दीपक के सामने बैठकर जपें.
– ओम गोविंदाय नमः
यह मंत्र भगवान के पालक और रक्षक रूप को नमन करता है. जब भी जीवन में अस्थिरता हो, यह मंत्र सहारा देता है.
जाप विधि: श्रीकृष्ण की प्रतिमा के सामने 108 बार जपें.
– हरे कृष्ण हरे राम मंत्र
“हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे”
इस महा-मंत्र को कलियुग में सबसे प्रभावशाली बताया गया है. भक्ति, शांति और आनंद की प्राप्ति का यह मंत्र सर्वोत्तम साधन है.
जाप विधि: कीर्तन या समूह जाप में सम्मिलित होकर करें.
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2025: इस माह मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें पूजा विधि और उपवास नियम
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: बहन को उपहार में भेंट न करें ये 5 चीजें, पढ़ सकता है दुष्प्रभाव
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: राखी बांधने से पहले करें ये 5 जरूरी उपाय, मिलेगा भाई को आयुष्य और सफलता
कृष्ण जन्माष्टमी केवल उत्सव नहीं, आत्मिक ऊर्जा को जाग्रत करने का अवसर है. यदि आप इन 5 पावन मंत्रों का श्रद्धा और नियमपूर्वक जाप करें, तो भगवान श्रीकृष्ण अवश्य प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन को प्रेम, शांति, और समृद्धि से भर देते हैं.