24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जया एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान, मिलेगा पुण्यफल

Jaya Ekadashi 2025 Daan: एकादशी के दिन दान करने की अहम भूमिका होती है. आइए जानें आने वाली जया एकादशी को किन चीजों का दान करना चाहिए.

Jaya Ekadashi 2025 : शास्त्रों के अनुसार सभी एकादशी का विशेष महत्व होता है.वहीं माघ माह में आने वाली जया एकादशी का भी महत्व अत्यधिक शुभदायक माना जाता है ,यह आमतौर पर फरवरी माह में पड़ती है.इसे माघ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते है और भगवान श्री हरि विष्णु का वरदान प्राप्त करते हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति इस दिन का उपवास को करते हैं, उन्हें भक्ति, ज्ञान व भौतिक सुखों की प्राप्ति मिलती है.वहीं, इस दिन दान का भी महत्व होता है, क्योंकि इसके बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है.

जया एकादशी 2025 के दिन करें इन चीजों का करें दान

धन का दान – जया एकादशी के दिन धन का दान करना सबसे अधिक ही शुभ फल देता है. वहीं कहा जाता है कि इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार, धन का दान करने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि के दिन को क्यों नहीं किया जा रहा है अमृत स्नान

पीली चीजों का दान – इस शुभ तिथि पर पीले रंग का विशेष महत्व है.क्योंकि श्री हरि को पीला रंग अधिक प्रिय होता है.ऐसे में इस तिथि पर पीले रंग की चीजें जैसे – वस्त्र, केला, बेसन व केसर की खीर,पीला अनाज गेहूं मक्का, आदि का दान करना शुभ होता है. इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

चावल का दान – कोई भी एकादशी के इस पावन तिथि पर चावल का दान अवश्य दान करना चाहिए. ऐसा करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है.साथ ही दरिद्रता का नाश होता है और चंद्र दोष से मोक्ष प्राप्त होता है.

माघ एकादशी 2025 दान – पुण्य करने का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 फरवरी 2025 को रात 09 बजकर 26 मिनट पर प्रांरभ होकर वहीं, इस तिथि का समापन 08 फरवरी 2025 को रात 08 बजकर 15 मिनट पर पुर्ण उदया तिथि को देखते हुए होगा.साथ ही इस साल जया एकादशी का व्रत दिन शनिवार, 08 फरवरी 2025 को रखना शुभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel