24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jitiya Vrat Ki Aarti: जितिया व्रत पूजा के बाद जरूरी है इस आरती का पाठ

Jitiya Vrat 2024 Ki Aarti: आज 24 सितंबर 2024 से जितिया व्रत की शुरूआत हो चुकी है. आज नहाए खाए है. माताएं और बहनें कल 25 सितंबर को व्रत रखेंगी. कहा जाता है कि इस पूजा में व्रत के साथ जीमूतवाहन की आरती करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं.

Jitiya Vrat 2024 Ki Aarti: जितिया व्रत आज 24 सितंबर से नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. यह व्रत माताएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए करती हैं. जितिया का व्रत निर्जला होता है. मान्यता है कि इस व्रत के माध्यम से जीवूतवाहन प्रसन्न होकर व्यक्ति की सभी इच्छाओं को शीघ्र पूरा करते हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को करने से पांडवों के पुत्र परीक्षित को मृत्यु के बाद पुनर्जीवित किया गया था. इस दिन माताएं सूर्यास्त के बाद निर्धारित समय पर पूजा करती हैं और अगले दिन निर्धारित समय पर पारण करती हैं. कहा जाता है कि इस पूजा में व्रत के साथ जीमूतवाहन की आरती करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं.

Jitiya Vrat Katha in Hindi 2024: आज से जितिया शुरू, संतान की रक्षा के लिए जरूरी करें जीवित्पुत्रिका व्रत कथा का पाठ 

Jitiya Vrat Aarti: जितिया व्रत आरती

ओम जय कश्यप नन्दन, प्रभु जय अदिति नन्दन.

त्रिभुवन तिमिर निकंदन, भक्त हृदय चन्दन॥ ओम जय कश्यप…

सप्त अश्वरथ राजित, एक चक्रधारी.

दु:खहारी, सुखकारी, मानस मलहारी॥ ओम जय कश्यप….

सुर मुनि भूसुर वन्दित, विमल विभवशाली.

अघ-दल-दलन दिवाकर, दिव्य किरण माली॥ ओम जय कश्यप…

सकल सुकर्म प्रसविता, सविता शुभकारी.

विश्व विलोचन मोचन, भव-बंधन भारी॥ ओम जय कश्यप…

कमल समूह विकासक, नाशक त्रय तापा.

सेवत सहज हरत अति, मनसिज संतापा॥ ओम जय कश्यप…

नेत्र व्याधि हर सुरवर, भू-पीड़ा हारी.

वृष्टि विमोचन संतत, परहित व्रतधारी॥ ओम जय कश्यप…

सूर्यदेव करुणाकर, अब करुणा कीजै.

हर अज्ञान मोह सब, तत्वज्ञान दीजै॥ ओम जय कश्यप…

ओम जय कश्यप नन्दन, प्रभु जय अदिति नन्दन.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel