Lal Kitab : लाल किताब को ज्योतिष शास्त्र की रहस्यमयी और फलदायी शाखा माना जाता है, जिसमें सरल लेकिन अत्यंत प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं. विशेषकर जब बात धन की कमी या आर्थिक तंगी की हो, तो लाल किताब में ऐसे छोटे-छोटे उपाय हैं जो ग्रह दोषों को शांत कर आपकी किस्मत की दिशा बदल सकते हैं. आज हम जानेंगे ऐसा ही एक उपाय — जो सिर्फ एक सिक्के से किया जाता है, और जिसके नियमित प्रयोग से धन का आगमन और बरकत आपके जीवन में संभव हो सकता है:-
– तांबे या पीतल का सिक्का रखें पूजा स्थान में
लाल किताब के अनुसार यदि आप तांबे या पीतल का एक चमकदार सिक्का लेकर उसे हर शुक्रवार या मंगलवार को गंगा जल से शुद्ध कर अपने घर के पूजा स्थान पर रखें, तो यह सूर्य और मंगल ग्रह को प्रसन्न करता है.
– चांदी का सिक्का अपने पर्स में रखें
चांदी का सिक्का चंद्र और शुक्र ग्रह को नियंत्रित करता है. यदि आप शुद्ध चांदी का छोटा सिक्का सफेद कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या तिजोरी में रखते हैं, तो इससे धन की स्थिरता बनी रहती है.
– सिक्का बहते जल में प्रवाहित करें
यदि किसी की कुंडली में शनि दोष या धन का बार-बार नाश होना दिख रहा है, तो लाल किताब कहती है — शनिवार को काले धागे में बंधा लोहे का सिक्का बहते जल में प्रवाहित करें.
– मुख्य दरवाजे पर तांबे का सिक्का दबाएं
धन की देवी लक्ष्मी का घर में प्रवेश तभी होता है जब वातावरण सकारात्मक हो. इसलिए लाल किताब सुझाव देती है कि घर के मुख्य द्वार के नीचे तांबे का सिक्का चुपचाप दबा दिया जाए.
– हर अमावस्या को दान करें सिक्का
लाल किताब में कहा गया है कि यदि आप हर अमावस्या को गरीब व्यक्ति को तांबे या लोहे का सिक्का दान करते हैं, तो आपके ऊपर लगे कर्ज़, मुकदमे या धन हानि के योग धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Lal Kitab: लाल किताब के अनुसार पूजा के समय इन 4 चीजों से रहें दूर
यह भी पढ़ें : Lal kitab : बिना मंदिर जाकर भी पा सकते है भगवान की कृपा, जानें लाल किताब में
यह भी पढ़ें : Lal kitab : लाल किताब में बताए गए 7 पाप और उनके सुधार उपाय
लाल किताब में बताए गए ये सिक्के से जुड़े उपाय छोटे ज़रूर हैं, लेकिन यदि इन्हें श्रद्धा, नियम और पॉजिटिव फीलिंग्स के साथ किया जाए, तो ये उपाय धन, समृद्धि और सौभाग्य की राह खोल सकते हैं. याद रखें — उपाय तभी फलदायी होता है जब उसमें आस्था और नियम हो.