Maha Kumbh 2025 Last Snan: आज (26 फरवरी) महाशिवरात्रि के अवसर पर 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का समापन आखिरी स्नान के साथ होगा. इस बार महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो-एंट्री लागू कर दी गई है. मेले के क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है. रात से ही संगम की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. स्नान के बाद घाटों को तुरंत खाली कराया जा रहा है ताकि भीड़ न बढ़े.
महाशिवरात्रि पर बन रहा है विशेष संयोग
इस बार महाशिवरात्रि पर ग्रहों और नक्षत्रों का एक अनोखा संयोग बन रहा है. यह मान्यता है कि इस अवसर पर संगम में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है. ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से भी मुक्ति प्राप्त होती है. इसके अतिरिक्त, यह भी माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर कुंभ स्नान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और कुंडली से पितृदोष भी समाप्त होता है.
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #Mahashivratri2025 और महाकुंभ के अंतिम स्नान के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
(वीडियो ड्रोन कैमरे द्वारा शूट किया गया है।) pic.twitter.com/fxhUwanp6a
आज महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें शिवजी की पूजा
महाकुंभ में अंतिम स्नान के लिए शुभ समय
- ब्रह्म मुहूर्त स्नान – प्रातः 05:10 से 06:00 बजे तक
- अमृत काल – 07:28 से 09:00 बजे तक
- संध्या मुहूर्त – सुबह 05:34 से 06:49 बजे तक
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02:29 से 03:15 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त – संध्या 06:17 से 06:42 बजे तक
- शाम का मुहूर्त – 06:19 से 07:34 बजे तक
महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर भीड़ के आंकड़े
महाकुंभ के आरंभ से ही निरंतर जनसमूह की उपस्थिति देखी जा रही है. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर 1.70 करोड़, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी यहां पढ़ें: बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा