Mahakumbh Akhri Shahi Snan 2025: 2025 महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा से आरंभ हुआ था और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा.वहीं इस दिन महाकुंभ का आखरी शाही स्नान भी किया जाएगा.महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने और दान का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्नान और दान करने से कई यज्ञों के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. इससे आपके जीवन बैकुंठ की प्राप्ति का वरदान मिलता हैं.
महाकुंभ आखरी शाही स्नान कब ?
माघ पूर्णिमा के बाद अगला महाकुंभ का आखरी शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा.वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. वहीं ऐसी धार्मिक मान्यता है की , इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती जी का विवाह सम्पन्न हुआ था, इसलिए यह तिथि को अभुज मुहूर्त में माना जाता है.इस दिन लाखों-करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट में स्नान करने जाते हैं. साथ ही इस शुभ दिन सभी धार्मिकतीर्थ स्थानों और 12 जोतिर्लिंग स्थलों के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-आरधना पूरे दिन विधि विधान से किया जाता हैं .
यह भी पढ़ें: 60 साल बाद महाशिवरात्रि पर होगा दुर्लभ ग्रह संयोग, जानें क्या होगा खास
धर्म शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें
2025 आखरी स्नान शुभ मुहूर्त
ज्योतिषी पंचांग के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर आखरी शाही स्नान का शुभ मुहूर्त प्रातः05 बजकर 09 मिनट से लेकर प्रातः 05 बजकर 59 मिनट तक रहेगा, वहीं शिव पूजन और आराधना का शुभ मुहूर्त संध्या 06 बजकर 19 मिनट से लेकर रात्रि 09 बजकर 26 मिनट तक प्रदोष काल के समय करना उत्तम होगा.
2025 महा शिवरात्रि आखरी शाही स्नान मुहूर्त
1.ब्रह्म मुहूर्त: 05:09 बजे से लेकर 05:59 बजे तक रहेगा
2.प्रातः संध्या: 05:34 बजे से लेकर 06:49 बजे तक रहेगा
3.अमृत काल: 07:28 बजे से लेकर 09:00 बजे तक रहेगा
4.विजय मुहूर्त: 02:29 बजे से लेकर 03:15 बजे तक रहेगा
5.गोधूलि मुहूर्त: 06:17 से लेकर 06:42 बजे तक रहेगा
यह भी पढ़ें: Forbidden Wear Gold to Waist: कमर के नीचे सोना पहनना क्यों वर्जित है,जानें सही कारण