Mahashivratri 2025: जमशेदपुर-महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर निकलने वाली शिव बारात की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इस बार शहर के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शिव बारात में भूत, पिशाच, यक्ष व गंधर्व भी शामिल रहेंगे. गाजे-बाजे के साथ बारात निकलेगी. सोनीपत से आये कलाकार, पुरुलिया का छऊ नृत्य, रामगढ़ बैंड बाजा, 41 फीट का कांवर, 12 फीट का त्रिशूल, 2 पालकी, समुद्र मंथन का दृश्य, नंदीजी, 6 फीट का डमरू व अन्य झांकियां बारात की शोभा बढ़ायेंगी. वहीं, महाशिवरात्रि को लेकर शहर के तमाम शिवालयों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. शहर के कई मंदिरों में मध्यरात्रि में भगवान भोलेनाथ और मां गौरी का विवाह होगा. शिवरात्रि को लेकर मंगलवार को शहर के बाजारों में फल, फूल सहित अन्य पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई. मांग बढ़ने से इन सामान की सामान्य से दोगुने-चौगुने दाम पर बिक्री की गयी.
खड़ंगाझाड़ चौक टेल्को से झांकी के साथ निकलेगी शिव बारात
खड़ंगाझाड़ चौक टेल्को से श्रीश्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से दोपहर 2 बजे से भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी. शिव बारात में झांकी आकर्षण का केंद्र होगा. नगर भ्रमण के साथ इसका समापन होगा. इस साल गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट, बनारस के विद्वान पुरोहितों द्वारा की जायेगी. सुबह 10 बजे से वैदिक मंत्रों के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक शुरू होगा.
जुगसलाई कचहरी मुहल्ला से 3 बजे निकलेगी शिव बारात
जुगसलाई कचहरी मुहल्ला साउथ शिव मंदिर लाइन, स्टेशन रोड से दोपहर 3 बजे शिव बारात निकलेगी. शिव बारात में भूत, प्रेत, पिशाच शामिल रहेंगे. पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर वापस बारात मंदिर पहुंचेगी. शाम को वरमाला के उपरांत आरती होगी. श्री श्री महाशिवरात्रि पूजा समिति जुगसलाई की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकलेगी.
श्री शिव शक्ति परिवार टाटानगर
श्री शिव शक्ति परिवार टाटानगर से दोपहर 2 बजे शिव बारात निकलेगी. शिव बारात में पुरुलिया का छऊ नृत्य, रामगढ़ बैंड बाजा, 41 फीट का कांवर, 12 फीट का त्रिशूल, 2 पालकी, समुद्र मंथन का दृश्य, नंदीजी, 6 फीट का डमरू आकर्षण का केंद्र होगा. तीन रथ में बाल कलाकार, कैलाशी, भूत पिशाच की टीम टीम भाग लेगी. इस दौरान विशेष आतिशबाजी की जायेगी. 13 राज्यों के 86 कैलाशी भी शिव बारात में शामिल होंगे. सुबह में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, हवन, शाम को धार्मिक प्रवचन आलोक नाथ योगी देंगे. जबकि रात्रि में शिव विवाह, गठबंधन, का आयोजन किया गया है.
सोनारी में रात्रि 11 बजे होगा शिव-पार्वती विवाह
श्री श्री भूतनाथ सार्वजनिक मंदिर, सोनारी में 26 फरवरी की रात्रि 11 बजे से शिव-पार्वती विवाह शुरू होगा. सुबह में अखंड हरि कीर्तन पाठ और महारुद्राभिषेक भी होंगे.
जुगसलाई में 3 बजे निकलेगी शिव बारात, शामिल होंगे सोनीपत के कलाकार
सत्यनारायण मंदिर चौक बाजार, जुगसलाई से दोपहर 3 बजे शिव बारात निकलेगी. भव्य शिव बारात में सोनीपत के कलाकार शामिल रहेंगे. शिव बारात जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर वापस मंदिर लौटेगी.
महिलाएं मंदिर में बनायेगी सवा लाख पार्थिव शिव लिंग
लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर बिष्टुपुर परिसर में महिलाएं मिट्टी से सवा लाख पार्थिव शिव लिंग बनायेंगी. इसके बाद विधि-विधान से पार्थिव शिव लिंग का पूजन, दूध से स्नान कराया जायेगा.
सोनारी दोमुहानी संगम घाट पर होगी सुवर्णरेखा आरती
सोनारी दोमुहानी संगम घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया है. पहले नदी पूजन का आयोजन होगा. आरती के दौरान आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की जायेगी. इसके साथ ही शिव की आरती भी होगी. कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है.
दलमा के शिव मंदिर में उमड़ती है भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि के दिन दलमा के शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां भक्त जलाभिषेक करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. यह प्राकृतिक मंदिर है और यहां भोलेनाथ गुफा के अंदर विराजमान हैं. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. यहां सावन और महाशिवरात्रि के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालु दलमा जाने के लिए प्रस्थान करने लगे. दलमा पर्वत के शिखर पर स्थित बूढ़ा बाबा गुफा शिव मंदिर में महाशिव रात्रि को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, आज निकलेगी बारात