22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Marriage Compatibility: शादी से पहले गण मिलाना है जरूरी, आइए जानें कैसे होते हैं राक्षस गण वाले लोग

Marriage Compatibility: शादी से पहले लड़के और लड़के के गुण के अलावा गण का भी मिलान होता है. इए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कैसे होते हैं राक्षस गण के लोग

Marriage Compatibility: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के 3 गणों के बारे में गणना की गई है, मानव गण, देव गण और राक्षस गण. तीनों नों गणों में सर्वश्रेष्‍ठ गण ‘देव’ को माना जाता है, पर राक्षस गण के जातक भी किसी से कम नहीं होते हैं. वे साहसी और मजबूत इच्छाशक्ति वाले होते हैं. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कैसे होते हैं राक्षस गण के लोग

राक्षस गण वाले लोगों में होती है ये खूबी

राक्षस गण वाले लोग कठोर हृदय के होते हैं और पहले अपना हित सोचते हैं. ये निडर और साहसी होते हैं और हर स्थिति का डटकर मुकाबला करते हैं. ये लोग साफ़ और कड़वा बोलते हैं.

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण के बाद शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, भूलकर भी न करें ये काम

Mercury Transit 2024: बुध करा सकते है आपका Breakup, लव लाइफ में कैसे पड़ेगा असर

Durga Puja: उड़ती तितली के थीम पर बने पूजा पंडाल में विराजमान होंगी मां जगदंबे

इस गण के लोगों का सिक्सेंस यानी छठी इंद्री काफी तेज होती है जिससे यह नकारात्मक चीजों को बहुत जल्दी भांप लेते हैं. हालांकि ये लोग हर विषय को लेकर नकारात्मक पहले सोचते हैं. इस गण के लोग निडर, साहसी, कटु वचन बोलने वाले और हर परिस्थिति का डट कर सामना करने वाले होते हैं. इस गण के लोगों को देव गण के मनुष्यों से शादी करने से बचना चाहिए. क्योंकि स्वभाव में ज्यादा अंतर होने की वजह से सही तालमेल नहीं बैठ पाता है.

इन नक्षत्रों में जन्म लेने वाले जातक होते हैं राक्षस गण के

मघा , आश्लेषा , धनिष्ठा , ज्येष्ठा , मूल , शतभिषा , विशाखा , कृतिका और चित्रा नक्षत्रो जन्म लेने वाले जातक राक्षस गण के माने जाते है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel