Masik Shivratri March 2025: मासिक शिवरात्रि हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. शिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करते हैं. इस दिन किए गए उपाय जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाने में सहायक होते हैं.
आज मासिक शिवरात्रि का पर्व है
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 मार्च को रात 11 बजकर 3 मिनट पर प्रारंभ हो रही है. यह चतुर्दशी तिथि अगले दिन 28 मार्च को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी. इस प्रकार, आज 27 मार्च को मासिक शिवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत और भगवान शिव की पूजा की जाएगी.
मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
मासिक शिवरात्रि पर करें महत्वपूर्ण उपाय
उपवास और पूजा
मासिक शिवरात्रि के दिन उपवास रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. भक्तों को पूरे दिन फलाहार या केवल जल का सेवन करते हुए भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए. रात्रि में शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद और पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए.
रुद्राभिषेक करें
शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी और बेलपत्र चढ़ाकर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें. रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप
इस विशेष दिन पर महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से व्यक्ति रोग, शोक और भय से मुक्त हो जाता है. यह मंत्र स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए अत्यंत प्रभावी माना जाता है.
मंत्र: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥
बिल्वपत्र और धतूरा अर्पित करें
शिवलिंग पर बेलपत्र और धतूरा अर्पित करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. बेलपत्र पर चंदन या कुमकुम से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर अर्पित करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.
दीप का दान करें
रात्रि के समय शिव मंदिर में घी का दीप जलाना चाहिए. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है और जीवन में शांति एवं समृद्धि लाता है.
शिव चालीसा और शिव पुराण का पाठ
मासिक शिवरात्रि के अवसर पर शिव चालीसा या शिव पुराण का पाठ करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होते हैं.
दान करें
गरीबों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए. यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और जीवन में शुभता लाने में मदद करता है.
काले तिल का दान
इस दिन काले तिल को जल में प्रवाहित करने या दान करने से पितृ दोष और ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. मासिक शिवरात्रि पर इन उपायों को अपनाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार होता है.