27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nag Panchami 2025 : इस नाग पंचमी पर कौन से मंत्र से करें नाग देवता को प्रसन्न?

Nag Panchami 2025 : उपरोक्त मंत्रों से सच्चे श्रद्धा भाव से पूजा करने पर नाग देवता प्रसन्न होते हैं और जीवन में शांति, सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करते हैं.

Nag Panchami 2025 : नाग पंचमी हिन्दू धर्म में एक अत्यंत पावन और पूज्य पर्व है, जो श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन नाग देवताओं की पूजा कर उनसे सुरक्षा, समृद्धि और भयमुक्त जीवन की कामना की जाती है. विशेष रूप से यह पर्व सर्प दोष, कालसर्प योग, राहु-केतु दोष निवारण हेतु अति प्रभावकारी माना गया है. नीचे बताए गए प्रमुख मंत्र नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए अत्यंत फलदायक माने जाते हैं:-

– नाग पूजन मूल मंत्र

“ओम नमः नागाय”
यह सरल और प्रभावशाली बीज मंत्र है. इसका जप नाग पंचमी के दिन स्नान करके स्वच्छ वस्त्रों में शांत मन से कम से कम 108 बार करें. यह मंत्र नाग देवताओं के प्रति समर्पण का प्रतीक है और इससे भय, रोग और कष्ट दूर होते हैं.

– नाग गायत्री मंत्र

“ओम फणिनायकाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्”
यह मंत्र नाग देवता के दिव्य स्वरूप का ध्यान कर उनकी कृपा प्राप्त करने हेतु जप किया जाता है. इससे विशेष रूप से सर्प दोष और कालसर्प दोष का शमन होता है.

– अष्टनाग स्तुति मंत्र

“अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्
शङ्खपालं धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा”
यह मंत्र अष्टनागों की वंदना करता है – जो आठ प्रमुख नाग देवता माने गए हैं. नाग पंचमी के दिन इस मंत्र का 11 या 21 बार पाठ करने से परिवार को सर्प भय से मुक्ति मिलती है.

– सर्प सुरक्षा मंत्र

“सर्पानां पादमस्तकं यः स्मरेन्नियतः सदा
न सर्पभयं तस्य सर्वत्र विजयं लभेत्”
इस मंत्र से व्यक्ति को सर्पदंश का भय नहीं रहता, और यात्राओं में सुरक्षा मिलती है. विशेष रूप से किसान, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस मंत्र का नियमित जप करें.

– कालसर्प दोष निवारण मंत्र

“ओम नागराजाय नमः”
यह मंत्र उन जातकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनकी कुंडली में कालसर्प योग है. नाग पंचमी के दिन इसका 108 बार जाप करने से ज्योतिषीय बाधाओं का शमन होता है.

– विशेष सुझाव

नाग पंचमी के दिन कच्चे दूध, दूर्वा, चंदन, और फूलों से नाग देवता का पूजन करें.

मिट्टी या चित्र रूप में नाग की पूजा करें, और उन्हें दूध अर्पित करने से बचें, यह परंपरा के विपरीत और जीवों के लिए हानिकारक है.

यह भी पढ़ें : Nag Panchami 2025 : नाग पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें जानें धार्मिक मान्यताएं

यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Tips : क्या आप भी सोचते हैं कि भक्ति सिर्फ बुजुर्गों का काम है? जया किशोरी जी की बात सुनो

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Tips : क्या आप भी जीवन में दुखी हैं? जानिए प्रेमानंद जी महाराज की शांति पाने की सरल विधियां

नाग पंचमी का पर्व केवल सांपों की पूजा नहीं, बल्कि प्रकृति, ऊर्जा और रहस्य के प्रतीकों के प्रति आदर का दिन है. उपरोक्त मंत्रों से सच्चे श्रद्धा भाव से पूजा करने पर नाग देवता प्रसन्न होते हैं और जीवन में शांति, सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel