Newly Wedded Couple Nazar Dosh Upay: विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण और पवित्र चरण होता है, जिसमें दो व्यक्ति एक-दूसरे के साथ जीवनभर का साथ निभाने का संकल्प लेते हैं. नवविवाह के शुरुआती दिनों में दांपत्य जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेम का संचार होता है. लेकिन इसी दौरान यह भी देखा गया है कि नए जोड़े अक्सर दूसरों की नजर या नकारात्मक ऊर्जा का शिकार हो सकते हैं. हिंदू परंपरा में यह मान्यता है कि जब किसी रिश्ते की खुशी और मधुरता लोगों की चर्चा का विषय बन जाए, तो उस पर बुरी नज़र जल्दी लगती है. ऐसे में नवविवाहित जोड़ों को विशेष रूप से कुछ पारंपरिक उपायों को अपनाना चाहिए, जो उन्हें नज़र दोष से सुरक्षित रखते हैं.
नींबू और हरी मिर्च का टोटका
प्रत्येक शनिवार को घर के मुख्य दरवाजे पर एक नींबू में सात हरी मिर्चें पिरोकर लटकाएं. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर को घर में प्रवेश करने से रोकता है. यह एक बहुत ही लोकप्रिय और सरल उपाय है, जो वर्षों से अपनाया जा रहा है.
प्रेग्नेंट महिलाएं घर से बाहर निकलते वक्त करें ये उपाय, मां और बच्चा को नहीं लगेगी नजर
नमक और राई से नजर उतारना
सप्ताह में एक बार थोड़ी मात्रा में नमक और राई लेकर नवविवाहित जोड़े के ऊपर से सात बार उतारें और फिर उसे आग में डाल दें. मान्यता है कि यह प्रक्रिया नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकारात्मकता लाती है.
काले धागे या काजल का प्रयोग
काले धागे को दाहिने हाथ या पैर में बांधना या कान के पीछे काजल का छोटा सा टीका लगाना नजर दोष से सुरक्षा प्रदान करता है. नवविवाहित स्त्रियों को विशेष रूप से यह उपाय करने की सलाह दी जाती है.
तुलसी पूजन और दीप जलाना
हर दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. यह पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के साथ-साथ दांपत्य जीवन में शांति भी लाती है.
मंत्र और गंगाजल से रक्षा
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का नियमित जाप करें और समय-समय पर शुद्ध गंगाजल का छिड़काव नवविवाहित जोड़े पर करें. यह आध्यात्मिक सुरक्षा प्रदान करता है और नजर दोष से रक्षा करता है.
इन उपायों को श्रद्धा, विश्वास और नियमितता से किया जाए तो न सिर्फ नवविवाहित जोड़े बुरी नज़र से सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि उनके रिश्ते में प्रेम, सामंजस्य और सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है.