Numerology: कभी कभी हम सोचते हैं की आखिर क्यों कुछ लोग प्यार में बार बार धोखा खा जाते हैं, जबकि वो दिल से सच्चा रिश्ता निभाना चाहते हैं. क्या वजह है की उनका दिल हर बार टूटता है? इस सावल का जवाब अंक ज्योतिष में छिपा हो सकता है. यह एक ऐसी प्राचीन विधि है, जो व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसके स्वभाव, सोच, और जीवन के अनुभवों को समझने में मदद करती है.
कैसे देखें अपना मूलांक?
मूलांक निकालना बेहद आसान है. आपको बस अपनी जन्म तारीख को जोड़ना होता है. जैसे अगर आपकी जन्मतिथि 14 है, तो 1 + 4 = 5, यानी आपका मूलांक 5 है. इसी तरह, 5 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक भी 5 ही होगा. यह अंक बुध ग्रह से जुड़ा होता है, जो बुद्धिमानी, तर्क और संवाद का प्रतीक माना जाता है.
तेज दिमाग और समझदारी में होते हैं आगे
मूलांक 5 वाले लोग अक्सर बहुत होशियार, चतुर और निर्णय लेने में तेज होते हैं. ये हर चीजे को जल्दी समझ जाते हैं और परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालना इन्हें अच्छे से आता है. इनकी बातों में गहराई होती है और विचारों में स्पष्टता. यही वजह है कि लोग इनकी सलाह को गंभीरता से लेते हैं.
व्यापार में पाते हैं बड़ी सफलता
जोखिम उठाना और नए रास्ते तलाशना मूलांक 5 के लोगों की आदत होती है. इन्हें परंपरागत तरीकों से ज्यादा नए प्रयोग करना पसंद होता है. यही वजह है कि व्यापार या बिजनेस की दुनिया में ये जल्दी आगे बढ़ जाते हैं. इनकी स्मार्ट प्लानिंग और तेज सोच इन्हें हर चुनौती से निपटने में मदद करती है.
बातचीत में होते हैं माहिर
बोलने की कला इन लोगों को जन्म से ही मिलती है. मूलांक 5 वाले जब बोलते हैं, तो लोग ध्यान से सुनते हैं. ये अपनी बात को इतनी आसानी और असरदार तरीके से रखते हैं कि लोग इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहते. चाहे कोई सभा हो या निजी बातचीत, ये हर जगह अपनी छाप छोड़ते हैं.
प्यार में क्यों रहती है अस्थिरता?
अब बात आती है इनके प्यार की. जहां करियर और दिमाग के मामले में ये आगे रहते हैं, वहीं दिल के मामले में किस्मत साथ नहीं देती. इनके रिश्ते लंबे समय तक टिक नहीं पाते. कई बार ये जल्दी ऊब जाते हैं या किसी वजह से प्यार टूट जाता है. इन्हें सच्चा प्यार मिलने में वक्त लगता है और कई बार वो कभी नहीं मिल पाता.
फिर भी हार नहीं मानते — यही है इनकी खासियत
मूलांक 5 वालों की सबसे बड़ी ताकत ये होती है कि ये कभी हार मानने वालों में से नहीं होते. जब रिश्ता टूटता है, तो ये दुखी जरूर होते हैं लेकिन जल्दी खुद को संभाल लेते हैं. ये फिर से मुस्कुराना और आगे बढ़ना जानते हैं. यही सकारात्मकता इन्हें बार-बार नया मौका देती है.
यह भी पढ़े: Swapna Shastra: जब घर में अनहोनी होने वाली हो, तो आते हैं ये डरावने सपने