PM Modi Karni Mata temple visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. यह मंदिर बीकानेर जिले के देशनोक क्षेत्र में स्थित है और इसे मां दुर्गा के अवतार करणी माता को समर्पित किया गया है. इस धार्मिक यात्रा में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.
कहां स्थित है करणी माता मंदिर?
करणी माता का मंदिर राजस्थान के बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर देशनोक क्षेत्र में स्थित है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि करणी माता स्वयं मां दुर्गा का अवतार हैं. हर साल दोनों नवरात्रि के अवसर पर करणी माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस समय मंदिर को सजाया जाता है और उत्सव मनाया जाता है.
Vat Savitri Vrat 2025 में मेहंदी में सौभाग्य का प्रतीक
जानें करणी माता मंदिर का इतिहास
इस ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना 15वीं शताब्दी में राजपूत शासकों द्वारा की गई थी. करणी माता को जोधपुर और बीकानेर के राठौड़ राजवंश की कुलदेवी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि करणी माता के आशीर्वाद से बीकानेर और जोधपुर की रियासतों की स्थापना संभव हुई थी. वर्तमान में जो मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला है, उसका निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने 20वीं शताब्दी की शुरुआत में करवाया था. सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर अपने अद्वितीय वास्तुकला और मंदिर परिसर में मौजूद हजारों काले चूहों के कारण भी प्रसिद्ध है, जिन्हें यहां पवित्र माना जाता है.
बीकानेर से नजदीक है पाकिस्तान बॉर्डर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह यात्रा विशेष महत्व रखती है. संभावना है कि प्रधानमंत्री सीमा पर तैनात सैनिकों से भी मिल सकते हैं, हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह में भाग ले चुके हैं और विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने बीकानेर में एक भव्य रोड शो भी आयोजित किया था.