27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan 2025: बहन को उपहार में भेंट न करें ये 5 चीजें, पढ़ सकता है दुष्प्रभाव

Raksha Bandhan 2025 : स दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए राखी बांधती है, और भाई उसे उपहार देकर अपना प्रेम दर्शाता है. लेकिन हिंदू धर्मशास्त्रों और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कुछ उपहार ऐसे हैं जिन्हें बहन को देने से परहेज़ करना चाहिए.

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन एक पवित्र त्योहार है जो भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए राखी बांधती है, और भाई उसे उपहार देकर अपना प्रेम दर्शाता है. लेकिन हिंदू धर्मशास्त्रों और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कुछ उपहार ऐसे हैं जिन्हें बहन को देने से परहेज़ करना चाहिए, क्योंकि ये रिश्ते में नेगेटीव एनर्जी, विवाद या दुर्भाग्य ला सकते हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो रक्षा बंधन पर बहन को उपहार में नहीं देनी चाहिए:-

– काले रंग की वस्तुएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार काले रंग को शनि ग्रह और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. रक्षा बंधन जैसे शुभ दिन पर काले वस्त्र, पर्स या अन्य काली वस्तुएं बहन को उपहार में देना अशुभ माना जाता है. इससे रिश्तों में दरार, मनमुटाव या आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.


– नुकीली या धारदार चीजें

हिंदू परंपराओं में कहा गया है कि नुकीली चीजें रिश्तों को “काटने” का प्रतीक होती हैं. यदि आप बहन को चाकू, कैंची या कोई भी धारदार वस्तु उपहार में देते हैं, तो यह संबंधों में कटुता और दूरियों का कारण बन सकता है. इसलिए ऐसे उपहार से बचना ही श्रेयस्कर होता है.

– पैसे या नकद राशि

यद्यपि कुछ परिवारों में बहनों को पैसे देना आम परंपरा है, लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से यह माना जाता है कि पैसे देना “ऋण” देने जैसा होता है. रक्षा बंधन पर उपहार के रूप में प्रेम और सम्मान का प्रतीक देना अधिक उचित होता है, बजाय इसके कि रिश्ता लेन-देन में बदल जाए.


– मोती

ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार मोती दुःख और अश्रु का प्रतीक माने जाते हैं. रक्षा बंधन जैसे खुशी और सौहार्द्र के त्योहार पर बहन को मोती देना दुःख और परेशानियों को आमंत्रित कर सकता है. इसलिए इस प्रकार के गहनों से बचना चाहिए.

– पुरानी या इस्तेमाल की हुई चीजें

किसी भी प्रकार की पुरानी, टूटी-फूटी या पहले से इस्तेमाल की गई वस्तुएं देना धर्मशास्त्रों के अनुसार अपशकुन माना जाता है. इससे रिश्ते में ऊर्जा की कमी और अपवित्रता आ सकती है. रक्षा बंधन जैसे पवित्र पर्व पर हमेशा नई और शुभ वस्तु ही उपहार में दें.

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: राखी बांधने से पहले करें ये 5 जरूरी उपाय, मिलेगा भाई को आयुष्य और सफलता

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : राखी और जनेऊ, क्या जानते हैं दो पवित्र सूत्रों के बीच का आध्यात्मिक अंतर?

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन से जुड़ी हैं विष्णु, इंद्राणी और कृष्ण की कथाएं

रक्षा बंधन पर बहन को दिया गया उपहार न केवल प्रेम का प्रतीक होता है, बल्कि यह आपके रिश्ते की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है. धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ और सात्विक वस्तुएं चुनें और ऐसे उपहारों से बचें जिनका प्रभाव नकारात्मक हो सकता है. यह सावधानी आपके रिश्तों में स्थायित्व और सुख-शांति बनाए रखने में सहायक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel