24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan 2025 : अगर भाई दूर है तो भी ये 5 भावनात्मक उपाय निभाएं रिश्ता

Raksha Bandhan 2025 : वह रिश्ता दूरी के पार भी दिव्य रूप से जुड़ा रहता है. इस रक्षाबंधन 2025 पर अगर भाई पास न हो, तो भी इन पांच उपायों से रिश्ता और भी गहराता है.

Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन केवल राखी बांधने का पर्व नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक बंधन है जो भाई-बहन के रिश्ते को आत्मिक रूप से जोड़ता है. जब भाई दूर हो — विदेश में हो, नौकरी पर हो या किसी कारणवश साथ न हो — तब भी यह पवित्र बंधन निभाया जा सकता है. शास्त्रों और भक्तिपथ के अनुसार ऐसे समय में बहन कुछ विशेष भावनात्मक और धार्मिक उपायों द्वारा इस रिश्ते को और भी सशक्त बना सकती है:-

– भाई की लंबी उम्र हेतु व्रत और संकल्प लें

रक्षाबंधन के दिन यदि बहन व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण या भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए यह संकल्प ले कि वह भाई की दीर्घायु, आरोग्य और सफलता के लिए प्रार्थना कर रही है, तो यह व्रत भाई के लिए रक्षाकवच का कार्य करता है.
भावनात्मक जुड़ाव: जब हम किसी के लिए उपवास रखते हैं, तो यह आत्मा से आत्मा का संबंध बनता है.

– भाई का नाम लेकर रक्षा सूत्र बांधें श्रीकृष्ण को

यदि भाई पास नहीं है, तो बहन अपने घर में श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर रक्षा सूत्र बांध सकती है और मन-ही-मन भाई का नाम लेकर कह सकती है:
“हे माधव, जैसे आपने द्रौपदी की रक्षा की, वैसे ही मेरे भाई की रक्षा करना”
इस रक्षा सूत्र का आध्यात्मिक प्रभाव दूर रह रहे भाई तक भी पहुँचता है.

– पत्र या भावनात्मक संदेश भेजें

शास्त्रों में कहा गया है — “शब्दों में शक्ति होती है” यदि आप राखी के साथ एक भावपूर्ण पत्र या संदेश भेजें, जिसमें भाई के लिए स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाएं हों, तो वह पत्र उस रिश्ते को जीवंत बना देता है. ऐसा पत्र जीवन भर के लिए एक अमूल्य स्मृति बन सकता है.

– भाई का प्रिय भोग बनाकर भगवान को अर्पित करें

भाई की पसंद की मिठाई या भोजन बनाकर उसे पहले भगवान को अर्पित करें और भाई की कुशलता के लिए प्रार्थना करें. यह कार्य दर्शाता है कि बहन केवल शारीरिक उपस्थिति से नहीं, बल्कि भाव से भी रक्षा का कार्य कर रही है.

– भाई की कुशलता के लिए जप करें

रक्षाबंधन के दिन बहन को चाहिए कि वह “ओम नारायणाय नमः” या “ओम श्रीकृष्णाय नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करे. यह जाप ईश्वर से भाई की सुरक्षा की एक दिव्य विनती है और दूर रहते हुए भी आत्मिक ऊर्जा पहुंचाने का माध्यम बनता है.

यह भी पढ़ें :  Raksha Bandhan 2025: राखी बांधने से पहले करें ये 5 जरूरी उपाय, मिलेगा भाई को आयुष्य और सफलता

यह भी पढ़ें :  Raksha Bandhan 2025 : राखी और जनेऊ, क्या जानते हैं दो पवित्र सूत्रों के बीच का आध्यात्मिक अंतर?

यह भी पढ़ें :  Raksha Bandhan Puja Thali 2025 : रक्षाबंधन पर क्यों जरूरी है पूजा थाली में कपूर और अक्षत

रक्षाबंधन की शक्ति केवल धागे में नहीं, बल्कि भावना, प्रार्थना और प्रेम में निहित होती है. जब बहन सच्चे मन से भाई के लिए शुभकामना करती है, तो वह रिश्ता दूरी के पार भी दिव्य रूप से जुड़ा रहता है. इस रक्षाबंधन 2025 पर अगर भाई पास न हो, तो भी इन पांच उपायों से रिश्ता और भी गहराता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel