Raksha Bandhan Thali 2025: रक्षाबंधन केवल एक पारिवारिक उत्सव नहीं है, बल्कि एक पवित्र वैदिक परंपरा भी है. इस दिन की पूजा विधि में थाली की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. थाली में रखी वस्तुएं भाई के जीवन पर सीधा आध्यात्मिक प्रभाव डालती हैं. इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से कुछ चीज़ों से अवश्य परहेज करना चाहिए. आइए जानते हैं रक्षाबंधन की पूजा थाली बनाते समय किन चीजों को रखने से बचना चाहिए:-
– थाली में लोहे या एल्युमिनियम के पात्र का प्रयोग न करें
हिंदू धर्म में पूजा के लिए तांबे, पीतल या चांदी के पात्र को शुभ माना गया है. लोहे या एल्युमिनियम का संबंध शनि ग्रह से होता है, जो पूजा में बाधा उत्पन्न कर सकता है.
– थाली में बासी या कटे-फटे फूल न रखें
बासी फूलों को देवी-देवताओं को चढ़ाना वर्जित है. ऐसे फूलों से पूजा निष्फल मानी जाती है.
– थाली में टूटा हुआ दीपक या दिया न रखें
टूटा हुआ या जला हुआ दीपक अपशगुन माना जाता है. इससे नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होती है.
– कृत्रिम मिठाई या खराब मिठाई न रखें
भोग में कभी भी प्लास्टिक में बंद, बासी या अशुद्ध मिठाई नहीं रखनी चाहिए. यह देवता का अनादर माना जाता है.
– थाली में काला रंग या काले धागे की राखी न रखें
काला रंग नकारात्मकता और शनि का प्रतीक माना जाता है. यह रक्षा सूत्र के उद्देश्य के विपरीत है.
यह भी पढ़ें :Raksha Bandhan 2025: राखी बांधने से पहले करें ये 5 जरूरी उपाय, मिलेगा भाई को आयुष्य और सफलता
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : राखी और जनेऊ, क्या जानते हैं दो पवित्र सूत्रों के बीच का आध्यात्मिक अंतर?
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन से जुड़ी हैं विष्णु, इंद्राणी और कृष्ण की कथाएं
रक्षाबंधन की पूजा थाली केवल एक सांस्कृतिक परंपरा नहीं, बल्कि धर्म और ऊर्जा का केंद्र होती है. थाली तैयार करते समय इन धार्मिक बातों का ध्यान रखना, भाई की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अति आवश्यक है.