24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभ मुहूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य अनुष्ठान की शुरुआत

Ram Darbar Pran Pratistha 2025: अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार के साथ-साथ सात अन्य मंदिरों की स्थापना की जा रही है. ये सभी सात मंदिर गर्भगृह के निकट बनाए गए आयाताकार घेरे के चारों कोनों पर स्थित होंगे.

Ram Darbar Pran Pratistha 2025: अयोध्या में भक्ति की वबयार बह रही है, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रथम तल पर राम दरवार को स्थापना सहित सात अन्य मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार को शुरू हो गया. यहां 1,975 मंत्रों के साथ अग्नि देवता को आहुति दी जायेगी. इसके साथ ही रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा और अन्य भक्ति भजनों का पाठ किया जा रहा है. मुख्य समारोह पांच जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर संपन्न होगा.

अष्टमी से शुरू होकर दशमी तक चलेगा धार्मिक आयोजन

तीन दिवसीय विशेष धार्मिक आयोजन ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी से शुरू होकर दशमी तक चलेगा. यह महाआयोजन विधिवत पूजा, भोग और आरती के साथ संपन्न होगा. पांच जून ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को पूजा सुबह 6:30 वजे से शुरू होकर 11:20 बजे तक चलेगी. इसके बाद 11:25 बजे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन होगा. इसके बाद पूजा जारी रहेगी, सभी कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगे. सनातन परंपरा में चार युगों में से द्वापर युग की शुरुआत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मानी जाती है, इसलिए यह तिथि चुनी गयी है. वहीं, बुधवार को एलोन मस्क भी अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

प्रतिघंटा 50 श्रद्धालुओं को ही पास के माध्यम से प्रवेश

जनता के लिए मंदिर दर्शन को लेकर अंतिम निर्णय विचाराधीन है. विशेषकर प्रथम तल स्थित श्री राम दरबार में दर्शन की अनुमति सीमित होगी. चर्चा है कि प्रतिघंटा अधिकतम 50 श्रद्धालुओं को ही पास के माध्यम से प्रवेश दिया जा सकता है.

100 साल पुरानी सफेद संगमरमर की हैं मूर्तियां

मंदिर में स्थापित हो रहे राम दरबार को करीब 100 साल पुराने सफेद संगमरमर के पत्थर से जयपुर के मूर्तिकार पांडे परिवार ने तैयार किया है. इनमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी. भरतजी, शत्रुघ्न जी और हनुमान जी की मूर्ति है. पांडे परिवार चार पीढ़ियों से मूर्ति बनाने का काम कर रहा है.

सीएम योगी के लिए होगा यह दिन खास

पांच जून को राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. खास बात ये है कि इसी दिन सीएम का 53वां जन्मदिन है. इस दिन प्राण प्रतिष्ठा में समारोह उनके लिए खास होगा. 1,975 मंत्रों के साथ अग्नि देवता को दी जायेगी आहुति

120 आचार्य

पवित्र अनुष्ठान में ले रहे भाग

100 आचार्य अयोध्या शेष काशी, प्रयाग जैसे तीर्थस्थलों के
देवालयों में प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू

राम मंदिर की कुल ऊंचाई हो गयी 203 फीट

राम मंदिर के इतिहास में एक और भव्य अध्याय जुड़ गया, जब इसके मुख्य शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वज दंड सफलता पूर्वक स्थापित किया गया. इसके साथ ही मंदिर की कुल ऊंचाई अब 203 फीट हो गयी है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel