Sawan 2025 : हिन्दू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का पवित्र समय होता है. इस महीने में शिवभक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और सोमवार के व्रत के माध्यम से शिव शंकर को प्रसन्न करते हैं। वर्ष 2025 में सावन माह का शुभारंभ कब हो रहा है और सोमवार व्रत की तिथियां क्या होंगी — आइए जानते हैं विस्तार से:-
– सावन सोमवार व्रत की तिथियां 2025
- पहला सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
- चौथा सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025
– धार्मिक महत्त्व
- सावन का महीना शिव जी को अत्यंत प्रिय होता है. यह महीना श्रावण मास के रूप में भी जाना जाता है.
- माना जाता है कि इस माह में माता पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इसीलिए यह मास स्त्रियों के लिए भी विशेष रूप से पूजनीय है.
- सोमवार के दिन व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को योग्य वर मिलता है और विवाहित स्त्रियों को सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
– सोमवार व्रत विधि
- प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- शिवलिंग का जल, दूध, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें.
- बेलपत्र, धतूरा, आक, भांग, फूल आदि अर्पित करें।
- “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें.
- दिनभर व्रत रखकर शाम को पूजा उपरांत फलाहार करें.
– क्या न करें सावन में?
- मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन का सेवन वर्जित होता है.
- झूठ, क्रोध, और व्यर्थ वाणी से बचें.
- तुलसी के पत्ते और हल्दी शिव पूजा में अर्पित न करें.
यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025 : पंचामृत, बेलपत्र और गंगाजल से करें अभिषेक, यह विधि देंगी भाग्यवृद्धि
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 : भोलेनाथ का प्रिय महीना, जानिए सामान्य से खास क्यों?
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में हो रहे ज्योतिष योग, इन मंत्रों से मिलेगा अपार लाभ
सावन का महीना शिव उपासना का अत्यंत पावन समय है. इस माह में व्रत, उपवास और शिवजी की भक्ति से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. जो भक्त श्रद्धा से सोमवार का व्रत करते हैं, उन पर शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है.