Sawan 2025 : श्रावण मास शिवभक्तों के लिए सबसे पावन समय माना गया है. इस मास में हर सोमवार भगवान शिव की पूजा करने से विशेष पुण्य और कृपा प्राप्त होती है. शिव पुराण एवं लोक परंपराओं में बताया गया है कि केवल 1 लोटा जल अर्पित करके भी महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है — बशर्ते वह श्रद्धा, नियम और विधि अनुसार अर्पित किया जाए. आइए जानते हैं कि सावन सोमवार को केवल एक लोटा जल से कैसे पाई जा सकती है शिव की विशेष कृपा, और वह कौन-सी विधि हैं जो जीवन बदल सकती हैं:-
– जल अर्पण का शास्त्रीय महत्व
“शिवं जलैः संपूज्य यः भक्त्यावर्जयेत् सदा, तस्य पुण्यं न लिप्यते पापेनापि कदाचन”
– अर्थात जो भक्त जल से शिवलिंग का अभिषेक करता है, वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है. एक लोटा जल भी यदि श्रद्धा और नियम से चढ़ाया जाए, तो भगवान शिव अवश्य प्रसन्न होते हैं.
– किस प्रकार का जल सबसे श्रेष्ठ है?
- गंगाजल: सर्वश्रेष्ठ और पवित्र माना गया है.
- कुए या नदी का जल: यदि गंगाजल उपलब्ध न हो, तो इन्हें भी योग्य माना गया है.
- सादा शुद्ध जल: घर के मंदिर में चढ़ाने हेतु सादा जल भी पर्याप्त होता है.
- जल शुद्ध हो, उसमें कोई रसायन न हो, और उसे धातु या मिट्टी के लोटे में लाएं.
– जल अर्पण की शुद्ध विधि
- प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें
- शिवलिंग के समक्ष दीपक व अगरबत्ती जलाएं
- एक लोटे जल में थोड़ा सा कच्चा दूध, चंदन, और अक्षत मिलाएं
- “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं
- अंत में बिल्वपत्र अर्पण करें और शिव स्तुति करें
- जल अर्पण के समय मन को शांत और एकाग्र रखें.
– 1 लोटा जल का चमत्कारी प्रभाव
- गृहक्लेश समाप्त होता है
- ऋण मुक्ति का मार्ग खुलता है
- वैवाहिक सुख में वृद्धि होती है
- नौकरी और व्यापार में उन्नति होती है
- मानसिक शांति और आध्यात्मिक जागृति आती है
- यह न्यूनतम साधन से अधिकतम फल देने वाला साधन है.
– इन बातों का अवश्य रखें ध्यान
- जल अर्पण हमेशा प्रभात काल में करें
- नंगे पांव रहें और शिवलिंग को स्पर्श न करें
- प्लास्टिक के पात्र का प्रयोग न करें
- जल चढ़ाते समय मोबाइल आदि से ध्यान भंग न हो
- यदि शिवलिंग घर पर है, तो स्थान को शुद्ध रखें और दीपक अवश्य जलाएं
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में शिव जी की पूजा में वर्जित 6 चीजें, जानिए उनकी धार्मिक वजहें
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में हो रहे ज्योतिष योग, इन मंत्रों से मिलेगा अपार लाभ
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में सूर्योदय के ये सरल मंत्र, इससे करें दिन की शुरुआत
सावन 2025 का हर सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने का अमूल्य अवसर है. अगर आप समय, साधन और विधि से सीमित हैं, तो केवल 1 लोटा जल, सच्चे भाव और मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग पर अर्पित करके भी चमत्कारी परिणाम पा सकते हैं. शिवभक्ति में भाव सर्वोपरि है — साधन तो माध्यम हैं.