24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Astrology 2025 : सावन में ये उपाय करने से विवाह में आने वाली रुकावट दूर होती है

Sawan Astrology 2025 : सावन का माह भगवान शिव और देवी पार्वती का विशेष कृपा काल है. इस पवित्र समय में श्रद्धा और नियमपूर्वक किए गए उपाय विवाह बाधा को दूर करते हैं.

Sawan Astrology 2025 : सावन मास भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति का पवित्र महीना माना जाता है. इस माह में सच्चे मन से की गई पूजा, व्रत और उपाय विशेष फलदायक माने जाते हैं, विशेष रूप से विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए. यदि किसी लड़की या लड़के के विवाह में बार-बार रुकावट आ रही हो, तो सावन में किए गए ये उपाय उनके लिए बेहद प्रभावशाली साबित हो सकते हैं:-

A Photograph Of A Vibrant Intricately De Hs69Twhswizx4Ijhsa7Ra Ek7Amf32Tfsepwpv9Idodg
Sawan astrology 2025 : सावन में ये उपाय करने से विवाह में आने वाली रुकावट दूर होती है 3

– सोमवार व्रत रखकर शिव-पार्वती का पूजन करें

सावन में सोमवार का व्रत विशेष फलदायक होता है. जो जातक विवाह की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें सावन के सभी सोमवार को व्रत रखना चाहिए. सुबह स्नान कर के स्वच्छ वस्त्र पहनें, शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, सफेद फूल अर्पित करें. साथ ही “ओम नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. इस व्रत से भगवान शिव प्रसन्न होकर विवाह बाधा दूर करते हैं.

– ‘गौरी पूजन’ करें और माता पार्वती से वर प्राप्ति की कामना करें

सावन में कुंवारी कन्याएं विशेष रूप से गौरी पूजन करें. मां पार्वती की मूर्ति या चित्र के समक्ष दीपक जलाएं, उन्हें सुहाग की वस्तुएं चढ़ाएं और “ओम गौरीशंकराय नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय लड़कियों के लिए श्रेष्ठ वर प्राप्ति में सहायक होता है.

– केले के वृक्ष की पूजा करें

सावन के गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें. हल्दी मिश्रित जल से पेड़ को स्नान कराएं, दीपक जलाएं और “ओम बृहस्पतये नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय गुरु ग्रह के दोष को शांत करता है और विवाह में आ रही देरी को दूर करता है.

शिव-पार्वती विवाह कथा का पाठ करें

सावन में प्रतिदिन या सोमवार को शिव-पार्वती विवाह कथा का पाठ करें. यह धार्मिक क्रिया वैवाहिक जीवन में स्थिरता और शीघ्र विवाह का मार्ग प्रशस्त करती है. कथा सुनने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

– रुद्राक्ष माला से “ओम कात्यायनी देवी नमः” मंत्र का जाप करें

कात्यायनी देवी को कन्याओं की रक्षक माना जाता है. सावन के दिनों में रोज़ाना 108 बार इस मंत्र का जाप करें. इससे योग्य जीवनसाथी मिलने में सहायता मिलती है और विवाह संबंधी बाधाएं शीघ्र समाप्त होती हैं.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Sawan : सावन सोमवार से पहले करें ये चीजें, घर में आएगी पॉजिटिविटी

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में शिव जी की पूजा में वर्जित 6 चीजें, जानिए उनकी धार्मिक वजहें

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में हो रहे ज्योतिष योग, इन मंत्रों से मिलेगा अपार लाभ

सावन का माह भगवान शिव और देवी पार्वती का विशेष कृपा काल है. इस पवित्र समय में श्रद्धा और नियमपूर्वक किए गए उपाय न केवल विवाह बाधा को दूर करते हैं बल्कि सुखद दांपत्य जीवन का मार्ग भी खोलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel