Sawan Putrada Ekadashi 2025: सावन मास भगवान शिव और भगवान विष्णु की आराधना के लिए अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. इसी माह में आने वाली पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है, खासकर उन विवाहित जोड़ों के लिए जो संतान की कामना रखते हैं. यह व्रत संतान सुख देने वाला माना जाता है, इसलिए इसे ‘संतान देने वाली एकादशी’ कहा जाता है. 2025 में यह व्रत 5 अगस्त, मंगलवार को रखा जाएगा.
सावन पुत्रदा एकादशी 2025: तिथि व समय
- एकादशी तिथि प्रारंभ: 4 अगस्त 2025, सुबह 11:41 बजे
- एकादशी तिथि समाप्त: 5 अगस्त 2025, दोपहर 1:12 बजे
- व्रत और पूजा का मुख्य दिन: 5 अगस्त (उदय तिथि को रखा गया व्रत अधिक शुभ माना जाता है)
- व्रत पारण (उपवास खोलने का समय): 6 अगस्त को सुबह 5:45 से 8:26 बजे के बीच
राशि अनुसार राखी चुनें और पाएं भाई के जीवन में सुख-शांति का आशीर्वाद
सावन पुत्रदा एकादशी व्रत एवं पूजा की विधि
- प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें (पीले या लाल रंग के वस्त्र विशेष शुभ माने जाते हैं)
- सूर्य को जल अर्पित करें
- भगवान विष्णु की पूजा करें—तुलसी, पीले फूल, चंदन और मिठाई चढ़ाएं
- पुत्रदा एकादशी व्रत कथा पढ़ें या श्रवण करें
- धूप-दीप से विष्णु जी की आरती करें और संतान सुख एवं परिवार की मंगलकामना करें
व्रत का महत्व
‘पुत्रदा’ का अर्थ है—संतान देने वाला. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और नियमपूर्वक व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और संतान की इच्छा पूर्ण करते हैं. जो दंपति संतान प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील हैं, उनके लिए यह व्रत अत्यंत फलदायी है. साथ ही यह उपवास संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए भी रखा जाता है. सावन में किया गया हर धार्मिक कार्य विशेष फलदायक होता है.
यह दिन सिर्फ पूजा नहीं, परिवार से जुड़ने का अवसर
पुत्रदा एकादशी केवल आध्यात्मिक साधना का नहीं, बल्कि पारिवारिक एकता और रिश्तों को मजबूती देने का भी शुभ अवसर है. यह दिन हमें यह सिखाता है कि विश्वास, धैर्य और श्रद्धा के साथ हम जीवन में हर इच्छा की पूर्ति कर सकते हैं.
यदि आप भी संतान सुख, बच्चों की सफलता या पारिवारिक समृद्धि के लिए व्रत रखने की सोच रहे हैं, तो सावन पुत्रदा एकादशी आपके लिए श्रेष्ठ दिन है. शुभ मुहूर्त में पूजा करके और विधिपूर्वक व्रत का पालन कर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करें.
जन्मकुंडली, व्रत-पर्व, रत्न, वास्तु या किसी भी ज्योतिषीय सलाह हेतु संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847