Sawan Third Somvar 2025 : सावन का महीना भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर होता है. विशेषकर सावन के सोमवार व्रत का अत्यंत महत्व है. माना जाता है कि इस दिन यदि सही विधि से शिव पूजन किया जाए, तो भक्त के जीवन से संकट दूर होते हैं और भाग्य का ताला खुल सकता है, 2025 में सावन का तीसरा सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा, जो एक पवित्र योग लेकर आ रहा है. इस दिन शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं. कैसे करें सावन तीसरे सोमवार को भोलेनाथ की पूजा, स्टेप बाय स्टेप विध:-
– सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें
- शुद्ध जल से स्नान कर के स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- महिलाएं हरे वस्त्र पहन सकती हैं, यह सावन में शुभ माना जाता है.
– शिवलिंग का अभिषेक करें
- शुद्ध जल, गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से मिलाकर रुद्राभिषेक करें.
- अभिषेक करते समय मंत्र का जाप करें –
- “ओम नमः शिवाय” या “ओम त्र्यम्बकं यजामहे…”
– पूजन सामग्री अर्पित करें
- शिवलिंग पर चढ़ाएं:
- बेलपत्र (तीन पत्तियों वाला), धतूरा, भस्म, चंदन, सफेद फूल, अक्षत (साबुत चावल).
- तुलसी पत्र, हल्दी और केतकी का फूल शिव को अर्पित नहीं करना चाहिए.
– दीप और धूप जलाएं
- पूजा के समय घी का दीपक और चंदन या कपूर की धूप अवश्य करें.
- यह वातावरण को पवित्र बनाता है और मानसिक शांति देता है.
– व्रत का संकल्प और शिव चालीसा/स्तोत्र का पाठ करें
- शिव चालीसा, शिव तांडव स्तोत्र, अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
- एकाग्र मन से प्रार्थना करें:
- “हे भोलेनाथ! कृपा करें और मेरे जीवन के दुखों का नाश करें”
– गरीबों को अन्न/वस्त्र का दान करें
- व्रत के दिन दान का विशेष महत्व है.
- अन्न, वस्त्र, या जल से सेवा करने से पुण्य बढ़ता है और भगवान की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 : भोलेनाथ का प्रिय महीना, जानिए सामान्य से खास क्यों?
यह भी पढ़ें : Sawan Third Somvar 2025 : शिवपुराण के अनुसार, तीसरे सोमवार का व्रत क्यों है विशेष रूप से फलदायक
यह भी पढ़ें : Sawan Third Somvar 2025 को करें ये 5 खास उपाय, खुलेंगे भाग्य के बंद द्वार
सावन का तीसरा सोमवार एक ऐसा दिव्य अवसर है, जब सच्चे मन से शिव पूजन करने से भाग्य के बंद दरवाज़े खुल सकते हैं. यदि आप विधिपूर्वक पूजन, व्रत और सेवा भाव अपनाते हैं, तो भोलेनाथ निश्चित ही आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देंगे.