23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan Third Somvar 2025 : शिवपुराण के अनुसार, तीसरे सोमवार का व्रत क्यों है विशेष रूप से फलदायक

Sawan Third Somvar 2025 : इस दिन व्रत, पूजन और विशेष मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है.

Sawan Third Somvar 2025 : सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है. इस पवित्र मास में सोमवार को रखा गया व्रत विशेष फल देने वाला होता है. सावन का तीसरा सोमवार में 28 जुलाई को पड़ेगा और यह दिन शिवभक्तों के लिए अत्यंत शुभ संयोग लेकर आ रहा है. शिवपुराण में उल्लेख है कि सावन मास का प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ अवसर होता है, परंतु तीसरे सोमवार का व्रत विशेष रूप से फलदायक माना गया है. आइए जानते हैं, ऐसा क्यों है और इस दिन व्रत करने से कौन से लाभ प्राप्त होते हैं:-

– शिवपुराण में तीसरे सोमवार का महत्व

  • शिवपुराण के अनुसार, जब देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी, तो उन्होंने सावन मास के तीसरे सोमवार को विशेष उपवास और पूजा की थी. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पति रूप में स्वीकार किया.
  • इसलिए यह दिन स्त्रियों के लिए अखंड सौभाग्य और पुरुषों के लिए इच्छित फल प्राप्ति का दिन माना जाता है.

– तीसरे सोमवार को शिव की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है

  • तीसरे सोमवार को किया गया व्रत और जाप तुरंत फलदायक माना गया है.
  • मंत्र
  • “ओम नमः शिवाय” का 108 बार जाप इस दिन विशेष प्रभावी होता है.
  • लाभ: जीवन की बाधाएं शीघ्र दूर होती हैं और आत्मिक शांति प्राप्त होती है.

– विशेष ग्रह संयोगों में आता है यह सोमवार

  • सावन के तीसरे सोमवार को प्रायः चंद्रमा, शनि और बुध का सकारात्मक प्रभाव रहता है.
  • यह दिन मानसिक तनाव, ग्रह दोष और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए अति शुभ माना गया है.
  • उपाय: शिवलिंग पर जल में मिश्री मिलाकर अभिषेक करें.

– कन्याओं के लिए विशेष फलदायक

  • जो अविवाहित कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की कामना करती हैं, उन्हें इस दिन व्रत कर शिवलिंग पर बेलपत्र, पुष्प, और चावल अर्पित करना चाहिए.
  • मंत्र: “ओम गौरीशंकराय नमः”
  • लाभ: योग्य वर की प्राप्ति और पारिवारिक सुख का आशीर्वाद.

– परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का कारक

  • तीसरे सोमवार को पूरे परिवार के साथ शिव उपासना करने से घर में शांति, धन, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
  • विधान: शाम को दीपक जलाकर “रुद्राष्टक” या “शिव चालीसा” का पाठ करें.

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 : भोलेनाथ का प्रिय महीना, जानिए सामान्‍य से खास क्यों?

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में हो रहे ज्योतिष योग, इन मंत्रों से मिलेगा अपार लाभ

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में सूर्योदय के ये सरल मंत्र, इससे करें दिन की शुरुआत

सावन का तीसरा सोमवार शिवपुराण और धार्मिक ग्रंथों में अत्यधिक फलदायक माना गया है. इस दिन व्रत, पूजन और विशेष मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है.यदि आप जीवन में शांति, सुख, और सौभाग्य चाहते हैं, तो 28 जुलाई 2025 को पूरे श्रद्धा भाव से व्रत और पूजन अवश्य करें — भाग्य के द्वार खुल जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel