Success Mantra: हर इंसान अपने जीवन में सफलता की कामना करता है. लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी जब सफलता नहीं मिलती, तो मन टूटने लगता है. ऐसे में सनातन धर्म में बताए गए कुछ विशेष मंत्र हमारी मदद कर सकते हैं. ये मंत्र सिर्फ शब्द नहीं होते, बल्कि इनकी ऊर्जा से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं.
दूर होंगे सारे कष्ट
जब जीवन में एक के बाद एक समस्याएं आती हैं, तो इंसान थक कर बैठ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके सारे दुख दूर हों और मन को शांति मिले, तो रोज सुबह स्नान के बाद नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें:
“रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:”
इस मंत्र का 108 बार जाप करने से प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहती है और जीवन के सभी संकट धीरे-धीरे समाप्त होने लगते हैं. मन हल्का लगता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
बनेगा हर काम
कई बार ऐसा होता है कि मेहनत के बावजूद जरूरी काम पूरे नहीं हो पाते है. यदि आप भी इसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो यह मंत्र आपके लिए बेहद उपयोगी है:
“राम लक्ष्मणौ सीता च सुग्रीवों हनुमान कपि ।
पञ्चैतान स्मरतौ नित्यं महाबाधा प्रमुच्यते ।।”
इस मंत्र का जाप घर से निकलने से पहले करें, खासकर जब आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे हों. इस मंत्र की शक्ति से अटके काम भी बनने लगते हैं और रास्ते की बाधाएं दूर हो जाती हैं.
इस मंत्र से जागेगा भाग्य
अगर आपको लगता है कि किस्मत आपके साथ नहीं है, तो यह मंत्र आपके भाग्य को जागृत कर सकता है:
“ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट्।”
इसे ‘भाग्योदय मंत्र’ भी कहा जाता है. इस मंत्र का जाप आप रोजाना 11, 21 या 51 बार श्रद्धा अनुसार कर सकते हैं. इसका नियमित उच्चारण आपके सोए हुए भाग्य को जगा सकता है. धीरे-धीरे आपके जीवन में सफलता, धन, और मानसिक शांति का आगमन होने लगता है.
यह भी पढ़े: Mangalwar Upay: शनि के प्रकोप से चाहिए छुटकारा? मंगलवार की शाम करें ये चमत्कारी उपाय