24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Grahan 2025: क्या आज लगेगा सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण? जानें सच्चाई

Surya Grahan 2025: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आज 2 अगस्त को सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लगेगा, लेकिन नासा (NASA) के अनुसार यह सच नहीं है. असली “सदी का सूर्यग्रहण” 2 अगस्त 2027 को होगा, जिसमें 6 मिनट से ज्यादा अंधेरा देखने को मिलेगा.

Surya Grahan 2025: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई भ्रामक पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 2 अगस्त 2025 को सूर्यग्रहण के कारण पूरी धरती पर छह मिनट का अंधेरा छा जाएगा. हालांकि, NASA और खगोल वैज्ञानिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस दिन न तो कुल (Total) और न ही आंशिक (Partial) सूर्यग्रहण होगा. यह भ्रम दरअसल 2 अगस्त 2027 को लगने वाले सूर्यग्रहण से जुड़ा है, जिसे “सदी का सूर्यग्रहण” कहा जा रहा है.

2 अगस्त 2027 का असली “सदी का ग्रहण”

इस दिन लगने वाला कुल सूर्यग्रहण दुनिया भर में “Eclipse of the Century” के नाम से जाना जाएगा. इसकी अधिकतम अवधि 6 मिनट 23 सेकंड होगी, जो 1991 के बाद जमीन से दिखने वाला सबसे लंबा ग्रहण होगा और 2114 तक इसका रिकॉर्ड नहीं टूटेगा. इसका मार्ग स्पेन, उत्तरी अफ्रीका (मोरोको, मिस्र, तुनिसिया) और मध्य पूर्व (सऊदी अरब, यमन, सोमालिया) से होकर गुजरेगा. भारत के कुछ हिस्सों — जैसे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा — में यह आंशिक रूप से दिखाई देगा, जिसका समय लगभग शाम 4 से 6 बजे IST रहेगा.

Surya Grahan: धरती पर छा जाएगा अंधेरा! इस दिन लगने वाला है सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

2 अगस्त 2025 को क्या होगा?

इस दिन किसी भी प्रकार का सूर्यग्रहण नहीं होगा. NASA ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है.

अगला सूर्यग्रहण कब है?

अगला सूर्यग्रहण 21 सितंबर 2025 को होगा, जो आंशिक होगा और केवल दक्षिणी गोलार्ध व प्रशांत क्षेत्र (ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अंटार्कटिका) में दिखाई देगा. भारत समेत अधिकांश देशों में इसका नजारा संभव नहीं होगा. निष्कर्षतः, आज 2 अगस्त 2025 को सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण नहीं हो रहा है. असली “सदी का ग्रहण” 2 अगस्त 2027 को लगेगा, इसलिए सोशल मीडिया की अफवाहों से सावधान रहें और NASA व विशेषज्ञों की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel