Surya Grahan 2025: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई भ्रामक पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 2 अगस्त 2025 को सूर्यग्रहण के कारण पूरी धरती पर छह मिनट का अंधेरा छा जाएगा. हालांकि, NASA और खगोल वैज्ञानिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस दिन न तो कुल (Total) और न ही आंशिक (Partial) सूर्यग्रहण होगा. यह भ्रम दरअसल 2 अगस्त 2027 को लगने वाले सूर्यग्रहण से जुड़ा है, जिसे “सदी का सूर्यग्रहण” कहा जा रहा है.
2 अगस्त 2027 का असली “सदी का ग्रहण”
इस दिन लगने वाला कुल सूर्यग्रहण दुनिया भर में “Eclipse of the Century” के नाम से जाना जाएगा. इसकी अधिकतम अवधि 6 मिनट 23 सेकंड होगी, जो 1991 के बाद जमीन से दिखने वाला सबसे लंबा ग्रहण होगा और 2114 तक इसका रिकॉर्ड नहीं टूटेगा. इसका मार्ग स्पेन, उत्तरी अफ्रीका (मोरोको, मिस्र, तुनिसिया) और मध्य पूर्व (सऊदी अरब, यमन, सोमालिया) से होकर गुजरेगा. भारत के कुछ हिस्सों — जैसे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा — में यह आंशिक रूप से दिखाई देगा, जिसका समय लगभग शाम 4 से 6 बजे IST रहेगा.
Surya Grahan: धरती पर छा जाएगा अंधेरा! इस दिन लगने वाला है सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण
2 अगस्त 2025 को क्या होगा?
इस दिन किसी भी प्रकार का सूर्यग्रहण नहीं होगा. NASA ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है.
अगला सूर्यग्रहण कब है?
अगला सूर्यग्रहण 21 सितंबर 2025 को होगा, जो आंशिक होगा और केवल दक्षिणी गोलार्ध व प्रशांत क्षेत्र (ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अंटार्कटिका) में दिखाई देगा. भारत समेत अधिकांश देशों में इसका नजारा संभव नहीं होगा. निष्कर्षतः, आज 2 अगस्त 2025 को सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण नहीं हो रहा है. असली “सदी का ग्रहण” 2 अगस्त 2027 को लगेगा, इसलिए सोशल मीडिया की अफवाहों से सावधान रहें और NASA व विशेषज्ञों की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.