Vastu Tips: अगर आपके घर में मंदिर है या आप दीवार पर भगवान की मूर्ति या तस्वीर लगाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान की तस्वीरें सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक नहीं होतीं, बल्कि उनका सही स्थान, दिशा और स्थिति आपके जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती है. कई लोग बिना दिशा-निर्देश के कहीं भी तस्वीरें लगा देते हैं, जिससे सुख-शांति की जगह क्लेश और दुर्भाग्य आने लगता है.
आइए जानें भगवान की फोटो लगाने से जुड़े वास्तु के कुछ बेहद जरूरी नियम—
भगवान की तस्वीर लगाने के 8 वास्तु नियम
पूर्व दिशा है सबसे शुभ
घर में पूजा स्थल या भगवान की फोटो लगाने के लिए पूर्व दिशा सर्वोत्तम मानी गई है. यह दिशा सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा से भरी होती है. उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) भी एक आदर्श विकल्प है.
आषाढ़ दुर्गा अष्टमी कब, जानें व्रत के नियम और लाभ
आंखों के स्तर पर लगाएं तस्वीर
भगवान की फोटो हमेशा ऐसी ऊंचाई पर लगाएं जो आपकी आंखों के सामने हो. बहुत ऊंची या नीचे लगाई तस्वीर श्रद्धा और मन के जुड़ाव में बाधा बन सकती है.
दो देवताओं की पीठ एक-दूसरे से न लगाएं
अलग-अलग भगवानों की तस्वीरें एक ही दीवार पर लगाते समय ध्यान रखें कि किसी भी दो देवताओं की पीठ आपस में न जुड़ी हो, यह वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है.
डूबते सूर्य की तस्वीर न लगाएं
सजावट के उद्देश्य से लोग सूर्य की तस्वीर लगाते हैं, लेकिन डूबते हुए सूर्य की छवि लगाने से नकारात्मकता बढ़ती है. उगते सूर्य की तस्वीर लगाना शुभ होता है.
उग्र मुद्रा में भगवान की तस्वीरें न लगाएं
घर की दीवारों पर क्रोधित या उग्र रूप में देवी-देवताओं की तस्वीरें जैसे महाकाली, उग्र शिव या नृसिंह न लगाएं. ये चित्र केवल विशेष पूजा स्थलों के लिए उपयुक्त होते हैं.
टूटी या फीकी तस्वीरें तुरंत हटा दें
अगर कोई मूर्ति या फोटो टूट गई हो या उसका रंग उड़ गया हो, तो उसे तुरंत पूजा स्थान से हटा दें. टूटी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं.
बेडरूम और किचन में न लगाएं तस्वीरें
वास्तु के अनुसार शयनकक्ष और रसोईघर पूजा या भगवान की छवि लगाने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं हैं.
साफ-सुथरा और सुंदर फ्रेम जरूरी
भगवान की फोटो या मूर्ति को स्वच्छ फ्रेम में रखें और नियमित रूप से साफ करें. साथ ही, पूजा स्थल पर दीपक या अगरबत्ती जलाना भी शुभ माना गया है.
क्यों जरूरी है वास्तु के अनुसार तस्वीर लगाना?
अगर भगवान की फोटो सही दिशा और नियमों के अनुसार लगाई जाए, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक शांति और समृद्धि का वास होता है. वहीं, अनजाने में की गई गलतियां जीवन में तनाव, क्लेश और आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकती हैं.