Vastu Tips For Kitchen : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का रसोईघर केवल भोजन पकाने की जगह नहीं, बल्कि यह घर की समृद्धि, स्वास्थ्य और पॉजिटिव एनर्जी का केंद्र होता है. जैसे शरीर में पेट का स्थान विशेष होता है, वैसे ही घर में रसोईघर का स्थान भी बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. रसोईघर में रखी वस्तुओं की दिशा और स्थिति सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर डालती है. यदि कुछ वस्तुएं वास्तु के विरुद्ध तरीके से उल्टी या गलत दिशा में रखी जाएं, तो इससे देवी अन्नपूर्णा की कृपा बाधित होती है और घर में दरिद्रता, रोग तथा कलह का प्रवेश होता है:-
– छुरी-कांटा या धारदार वस्तुएं उल्टी रखना
रसोईघर में चाकू, कांटे या किसी भी प्रकार की धारदार वस्तु को यदि उल्टा रखा जाए, तो यह घर में कलह, वाद-विवाद और मानसिक तनाव को आमंत्रित करता है. यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है और परिवार के सदस्यों में कटुता लाता है.
– गैस सिलेंडर या स्टोव की दिशा गलत होना
वास्तु के अनुसार रसोई में अग्नि कोण में भोजन पकाना शुभ माना गया है. यदि स्टोव या गैस को उत्तर या पश्चिम दिशा में रखा जाए, तो यह स्वास्थ्य हानि और आर्थिक हानि का कारण बन सकता है. रसोई की अग्नि दिशा का उल्लंघन अशांति को बढ़ावा देता है.
– तवा या कढ़ाही उल्टी रखना
भोजन पकाने के बाद अक्सर तवे या कढ़ाही को उल्टा करके रख दिया जाता है, जो वास्तु दोष उत्पन्न करता है. यह देवी अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है और इससे घर में अन्न का अपव्यय, आर्थिक परेशानी और रोग बढ़ सकते हैं.
– झूठे बर्तन रातभर रसोई में छोड़ना
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रात को रसोईघर में झूठे बर्तन छोड़ना अत्यंत अशुभ होता है. इससे घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता और नकारात्मक शक्तियाँ सक्रिय हो जाती हैं. रात्रि में रसोई को स्वच्छ और शांत रखना आवश्यक होता है.
– नल से टपकता हुआ पानी
रसोईघर में यदि नल से लगातार पानी टपक रहा हो तो यह धन हानि और स्वास्थ्य हानि का संकेत माना जाता है. पानी का बहाव जीवन ऊर्जा का प्रतीक है, और उसका व्यर्थ बहना परिवार की ऊर्जा को कमजोर करता है. इसे शीघ्र ठीक कराना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For kitchen : किचन की नाली में कभी न फेंके गर्म पानी, घर से चली जाती है लक्ष्मी
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : शादीशुदा महिलाओं का ये है सोने का उचित स्थान, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Bedroom : नए शादी-शुदा कप्लस को रूम में रखनी चाहिए ये 5 शुभ वस्तुएं
रसोईघर में की गई छोटी-छोटी गलतियां भी जीवन में बड़े वास्तु दोष उत्पन्न कर सकती हैं. देवी अन्नपूर्णा की कृपा पाने और घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए इन वास्तु नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उचित दिशा, स्वच्छता और धार्मिक भावना के साथ रसोई का संचालन करने से समृद्धि और शुभता सदैव बनी रहती है.