23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips For Married life : बेडरूम में रखें ये 3 पवित्र मूर्तियां जीवन में आएगा प्रेम, सुख और नजर दोष से रक्षा

Vastu Tips For Married life : ये मूर्तियां न केवल सौंदर्य बढ़ाती हैं, बल्कि जीवन में प्रेम, शांति, सुख और सफलता का स्थायी मार्ग भी खोलती हैं. जब घर में ऊर्जा शुभ होती है, तो जीवन स्वयं सुंदर बन जाता है.

Vastu Tips For Married life : वास्तु शास्त्र केवल भवन निर्माण की दिशा या ढांचा नहीं, बल्कि जीवन की ऊर्जा को संतुलित करने की दिव्य विद्या है. विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के लिए उनका बेडरूम एक ऐसा स्थान होता है जहाँ प्रेम, विश्वास और मानसिक शांति की स्थापना होती है. यदि वहां नकारात्मक ऊर्जा या नज़र दोष का प्रभाव हो, तो वैवाहिक जीवन में तनाव, दूरी और अस्थिरता आ सकती है. वास्तु के अनुसार कुछ विशेष मूर्तियां ऐसी हैं, जिन्हें बेडरूम में रखने से जीवन में सौभाग्य, प्रेम और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. आइए जानें ऐसी 3 पवित्र मूर्तियां और उनसे जुड़ी धार्मिक मान्यताएं:-

– राधा-कृष्ण की प्रेममयी मूर्ति

राधा-कृष्ण का युगल स्वरूप अनंत प्रेम, समर्पण और मधुर संबंधों का प्रतीक है. यदि विवाहित स्त्री अपने शयनकक्ष में राधा-कृष्ण की सुंदर, हंसती हुई या झूला झूलती हुई मूर्ति रखे, तो यह वैवाहिक जीवन में प्रेम और सौहार्द बढ़ाता है.
वास्तु सुझाव:
मूर्ति को पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. इससे पार्टनरशिप में विश्वास और समझ की वृद्धि होती है.

– गणेश जी की सुखकर्ता-विघ्नहर्ता मूर्ति

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और सिद्धिदाता कहा गया है. शयनकक्ष में उनकी सुंदर और प्रसन्न मुद्रा वाली मूर्ति रखने से दाम्पत्य जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
वास्तु सुझाव:
गणेश जी की मूर्ति को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति बिस्तर के सामने न हो.

– कामधेनु गाय की पवित्र मूर्ति या चित्र

कामधेनु गाय को सभी देवताओं का निवास स्थान माना गया है. इसकी मूर्ति शयनकक्ष में रखने से धन, स्वास्थ्य और संतान सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही, यह नज़र दोष और कलह से भी रक्षा करती है.
वास्तु सुझाव :
कामधेनु की मूर्ति को उत्तर दिशा में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : प्रतिदिन सुनें या करें मंत्र जाप वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें : Vastu Dosh : घर के सारे दोषों को नष्ट करेंगें ये 5 जादुई वास्तु उपाय

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : सुबह-सुबह नजरअंदाज करें इन चीजों को, बन सकती है बर्बादी का कारण

विवाहित स्त्रियों को अपने शयनकक्ष में राधा-कृष्ण, गणेश जी और कामधेनु गाय की मूर्ति रखनी चाहिए. ये मूर्तियां न केवल सौंदर्य बढ़ाती हैं, बल्कि जीवन में प्रेम, शांति, सुख और सफलता का स्थायी मार्ग भी खोलती हैं. जब घर में ऊर्जा शुभ होती है, तो जीवन स्वयं सुंदर बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel