Vastu Tips For Office : वास्तु शास्त्र के अनुसार कार्यस्थल का वातावरण और उसमें उपस्थित एनर्जी व्यक्ति के व्यवहार, निर्णय शक्ति और आपसी संबंधों पर गहरा प्रभाव डालती है. अगर ऑफिस में बार-बार मतभेद, कलह, और असहयोग की स्थिति बनती है, तो यह केवल कर्मों का नहीं बल्कि स्थान की ऊर्जाओं का भी प्रभाव हो सकता है. ऐसे में कुछ विशेष वास्तु उपाय अपनाकर ऑफिस में सौहार्द और सहयोग की भावना उत्पन्न की जा सकती है:-

– ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) को रखें शुद्ध और स्वच्छ
धार्मिक मान्यताओं में ईशान कोण को देवताओं का स्थान माना गया है. यह दिशा ब्रह्मा, विष्णु और शिव की एनर्जी से जुड़ी होती है. ऑफिस में इस दिशा को अव्यवस्थित या गंदा रखने से विचारों में टकराव, भ्रम और क्लेश उत्पन्न हो सकता है. इस स्थान को स्वच्छ रखें और वहां पर भगवान गणेश या सरस्वती जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
– अग्नि कोण (दक्षिण-पूर्व) में रखें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
दक्षिण-पूर्व दिशा अग्नि तत्व से संबंधित है और इसमें अग्नि का संतुलन अत्यंत आवश्यक होता है. ऑफिस में कंप्यूटर, प्रिंटर, व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इसी दिशा में रखें. इससे ऊर्जा का प्रवाह संतुलित रहेगा और कर्मचारियों में पोसिटिविटी बनी रहेगी.
– कर्मचारियों की बैठक पश्चिम या दक्षिण दिशा में करें
शास्त्रों के अनुसार दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है, जो स्थिरता और अनुशासन का प्रतीक है. अगर कर्मचारी पश्चिम या दक्षिण दिशा में बैठेंगे तो वे अधिक अनुशासित, स्थिर और सहयोगी होंगे. उत्तर दिशा में बैठने से मन विचलित हो सकता है और आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं.
– कार्यालय प्रमुख (बॉस) की सीट दक्षिण-पश्चिम में हो
दक्षिण-पश्चिम दिशा वास्तु में स्थायित्व और नियंत्रण की मानी जाती है. यदि ऑफिस हेड या बॉस इस दिशा में बैठते हैं, तो उनके निर्णयों में स्पष्टता और अधिकार बना रहेगा, जिससे कर्मचारियों में एकता और संतुलन आएगा.
– ऑफिस में लगाएं तुलसी या बांस का पौधा
धार्मिक दृष्टि से तुलसी को लक्ष्मीजी का स्वरूप माना गया है और यह नेगेटिव एनर्जी को दूर करती है. बांस का पौधा सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है. ऑफिस में इन्हें उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं, इससे तनाव कम होगा और संबंधों में मिठास आएगी.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : घर में ये 5 चीजें लाएं, बरसेगी बरकत और धन की वर्षा
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office : काम में नहीं लगता है मन? बदल दीजिए कुछ चीजों की दिशा
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Kitchen : रात में कभी न छोड़ें झूठे वर्तन, घर में पढ़ता है गलत प्रभाव
यदि ऑफिस में रिश्तों में खटास आ रही है, तो उसे केवल मनोवृति का दोष मानकर नजरअंदाज न करें. संभव है कि वहां कोई वास्तु दोष हो जो रिश्तों में दूरी का कारण बन रहा हो. इन सरल परंतु प्रभावी उपायों को अपनाकर ऑफिस का माहौल धार्मिक और पॉजिटिव बनाया जा सकता है.