Vastu Tips : सनातन धर्म और वास्तुशास्त्र में अनेक ऐसी बातें बताई गई हैं जो हमारे जीवन को सुखमय और समृद्ध बना सकती हैं. ठीक वैसे ही कुछ ऐसे निषेध भी हैं, जिन्हें यदि न माना जाए तो जीवन में दरिद्रता, क्लेश और दुर्भाग्य का प्रवेश हो सकता है. प्राचीन ग्रंथों में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कुछ विशेष वस्तुएं ऐसी होती हैं जिन्हें किसी अन्य के घर से लाना या उठाकर लाना आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में:-
– तुलसी का पौधा
तुलसी देवी का वास होता है, जो घर में सुख, शांति और समृद्धि लाती हैं. यदि आप किसी अन्य के घर से तुलसी का पौधा या उसकी पत्तियां बिना अनुमति या शुभ विधि के लाते हैं, तो यह पुण्य नहीं बल्कि पाप बनता है. इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और धन की हानि हो सकती है.
– शंख
शंख भगवान विष्णु का प्रिय है और इसे घर में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. परंतु यदि आप किसी और के घर से शंख लेकर आते हैं, विशेषकर बिना उनकी अनुमति के, तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है. इससे घर में कलह और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
– दीपक या घी का दिया
किसी के घर में जले हुए दीपक या दिया उठाकर लाना भी शुभ नहीं माना जाता. यह अग्नि तत्व से संबंधित वस्तु है और इसमें गृह की ऊर्जा समाहित होती है. इसे लाने से आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित हो सकती है.
.
– झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. यदि आप किसी और के घर से झाड़ू लेकर आते हैं, तो यह आपके घर में दरिद्रता और धन की हानि ला सकता है. झाड़ू को कभी भी उधार नहीं लेना चाहिए.
– देव-चित्र या मूर्ति
कभी-कभी लोग किसी के घर से भगवान की मूर्ति या तस्वीर लाकर अपने घर में स्थापित कर लेते हैं. यह भूल भारी पड़ सकती है, क्योंकि हर मूर्ति की अपनी ऊर्जा होती है और उसका स्थानांतरण विशेष पूजा विधि से ही होना चाहिए. अन्यथा यह घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : घर में ये 5 चीजें लाएं, बरसेगी बरकत और धन की वर्षा
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office: वर्कप्लेस पर मनमुटाव बढ़ा रहा है वास्तु दोष? जानें समाधान
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office : काम में नहीं लगता है मन? बदल दीजिए कुछ चीजों की दिशा
धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हर वस्तु में एक विशेष ऊर्जा होती है. यदि हम वास्तु और धर्म की मर्यादा का पालन करें, तो जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसलिए इन वस्तुओं को भूलकर भी किसी अन्य के घर से न लाएं, अन्यथा यह आपके जीवन में अशुभता ला सकती है.