Vastu Tips: कई बार घर की छोटी-छोटी चीजें हमारी जिंदगी पर बड़ा असर डालती हैं. ऐसी ही एक चीज है घड़ी. हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दीवार पर लगी घड़ी की दिशा भी आपके जीवन की दिशा बदल सकती है? वास्तु शास्त्र में घड़ी लगाने के भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए परेशानियों का कारण बन सकता है.
इस जगह भूलकर भी न लगाएं घड़ी
घड़ी को सजावट की चीज समझकर कहीं भी टांग देना भारी पड़ सकता है. मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. इसके अलावा दक्षिण दिशा में भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि यह यम की दिशा मानी जाती है और इससे घर के सदस्यों के जीवन में रुकावटें और परेशानियां आने लगती हैं. साथ ही, टूटी या बंद घड़ी को भी घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसी घड़ी घर में बुरा वक्त रोके रखती है और तरक्की में बाधा बनती है.
दीवार पर घड़ी लगाने की सही दिशा
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में तरक्की और खुशहाली बनी रहे, तो घड़ी को उत्तर दिशा में लगाना सबसे बेहतर विकल्प है. उत्तर दिशा को धन और समृद्धि के देवता कुबेर की दिशा माना गया है. यहां घड़ी लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. अगर किसी कारणवश उत्तर दिशा में घड़ी नहीं लगाई जा सकती तो आप पूर्व दिशा का विकल्प चुन सकते हैं. यह दिशा भी शुभ मानी जाती है और घर में सकारात्मकता और उन्नति लाती है. गोल आकार की घड़ियां और पेंडुलम वाली घड़ियां भी वास्तु के अनुसार शुभ मानी जाती हैं, क्योंकि ये ऊर्जा के संतुलन को बनाए रखती हैं.
बंद घड़ी पहनने या रखने से क्या हो सकती हैं परेशानियां?
कई लोग पुराने समय की याद में बंद घड़ी पहनते हैं या कहीं सहेज कर रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद घड़ी पहनना या घर में रखना आपके जीवन में ठहराव ला सकता है. यह आपके करियर, सेहत और रिश्तों में रुकावट बन सकती है. साथ ही, घड़ी पर जमी धूल भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और तरक्की में बाधा डालती है. कुछ लोग घड़ी का समय थोड़ा आगे बढ़ा देते हैं, लेकिन यह भी वास्तु के अनुसार गलत है. समय को सही रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि गलत समय वाली घड़ी आपकी किस्मत पर भी गलत असर डाल सकती है.
यह भी पढ़े: Swapan Shastra: सपने में शव यात्रा देखना अशुभ नहीं, बदल सकती है आपकी किस्मत