Vastu Tips : हिंदू धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना माना जाता है. इस माह में यदि कोई व्यक्ति न केवल पूजा-पाठ करे बल्कि अपने घर के वातावरण को भी शुद्ध और सकारात्मक बनाए, तो शिव कृपा अत्यंत शीघ्र प्राप्त होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी कुछ नकारात्मक वस्तुएं धन हानि, मानसिक तनाव, और रोगों का कारण बनती हैं. श्रावण जैसे पवित्र माह में इन वस्तुओं को घर से बाहर करना न केवल शिव की कृपा दिलाता है, बल्कि सुख-शांति और समृद्धि भी लाता है. आइए जानते हैं वे चीजें जिन्हें तुरंत घर से हटाना चाहिए:-
– टूटी हुई मूर्तियां और तस्वीरें
वास्तु शास्त्र में स्पष्ट कहा गया है कि घर में किसी भी देवी-देवता की टूटी या खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. ऐसी मूर्तियां घर में नेगेटिव एनर्जी फैलाती हैं और पूजा का फल भी बाधित होता है. श्रावण मास में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए टूटी हुई मूर्तियों और पुराने, फटे चित्रों को किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित कर देना चाहिए.
– बंद घड़ियां और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
घर में बंद पड़ी घड़ियां या खराब उपकरण समय और ऊर्जा के रुकने का प्रतीक होते हैं. ये घर में प्रगति को रोकते हैं और नेगेटिविटी फैलाते हैं. श्रावण माह में इन्हें या तो ठीक करवा लेना चाहिए या फिर घर से बाहर कर देना चाहिए, ताकि समय की गति बनी रहे और शिव कृपा से जीवन में विकास हो.
– सूखे और कांटेदार पौधे
घर के बगीचे या बालकनी में रखे सूखे या कांटेदार पौधे वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. ये मानसिक तनाव, कलह और दरिद्रता का कारण बनते हैं. श्रावण में हरे-भरे तुलसी, बेला, मदार जैसे शुभ पौधे लगाना और कांटेदार या मरे हुए पौधों को हटाना लाभकारी होता है.
– फटी हुई चादरें, परदे या पुराने कपड़े
घर में फटे या गंदे कपड़े रखने से देवी-देवता की कृपा दूर हो जाती है. विशेष रूप से श्रावण मास में जब शिव कृपा प्राप्त करना हो, तब ऐसे वस्त्रों को घर से हटाकर जरूरतमंदों को दान कर देना चाहिए. इससे न केवल पुण्य प्राप्त होता है, बल्कि घर में शुद्धता और पॉजिटिविटी आती है.
– झाड़ू को गलत स्थान पर रखना
झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, लेकिन अगर इसे गलत स्थान पर रखा जाए (जैसे पूजा घर, रसोई या खुली जगह), तो यह वास्तु दोष पैदा करता है. श्रावण मास में झाड़ू को हमेशा छिपाकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें और रात में झाड़ू लगाने से बचें.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : प्रतिदिन सुनें या करें मंत्र जाप वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा
यह भी पढ़ें : Vastu Dosh : घर के सारे दोषों को नष्ट करेंगें ये 5 जादुई वास्तु उपाय
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : सुबह-सुबह नजरअंदाज करें इन चीजों को, बन सकती है बर्बादी का कारण
श्रावण मास शिव उपासना और आत्मिक शुद्धि का काल है. यदि हम इस माह में अपने घर को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करें और नकारात्मक वस्तुओं को हटा दें, तो भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ये छोटे-छोटे बदलाव जीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं.