Vinayak Chaturthi Upay: मार्च महीने की विनायक चतुर्थी का व्रत आज 3 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. शुक्ल योग और ब्रह्म योग के संयोग में व्रती गणपति बप्पा का ध्यान करेंगी. विनायक चतुर्थी की पूजा विधिपूर्वक की जाती है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. इसलिए गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन इन उपायों को अवश्य करें.
विनायक चतुर्थी के दिन करें ये सरल उपाय
- यदि आप अपने घर में सुख और समृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन स्नान आदि के बाद एक पान का पत्ता लें. उसे साफ पानी से धोकर, अच्छी तरह से कपड़े से पोंछ लें. फिर केसर का उपयोग करके उस पर ‘श्री’ लिखें और भगवान श्री गणेश की पूजा के समय उन्हें अर्पित करें.
- यदि आप अपने व्यवसाय से संबंधित सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन संकटनाशन गणेश स्त्रोत में दिए गए भगवान के इस मंत्र का जप करें. मंत्र इस प्रकार है प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम. भक्तावासं: स्मरैनित्यं मायु:कामार्थसिद्धये..
- यदि आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के इस मंत्र का जप करें. मंत्र है प्रथमं वक्रतुंडच एकदंतं द्वितीयकम. तृतीयं कृष्णं पिङाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थ.
विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ समय
पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी की तिथि आज शाम 6 बजकर 2 मिनट तक रहेगी. पूजा का शुभ समय आज सुबह 11 बजकर 23 मिनट से आरंभ होगा और दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगा. इस अवधि में श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान गणेश की पूजा की जा सकती है. आज एक शुभ योग भी बन रहा है, जिसमें सुबह 4 बजकर 29 मिनट से रवि योग की शुरुआत होगी, जो शाम 6 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगा.