24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी वाले घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं ये चीजें, नहीं करें इनका प्रयोग

Wedding House Vastu Tips: शादी के घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए कुछ वस्तुओं को हटाना अत्यंत आवश्यक है. उदाहरण के लिए, शादी के घर में सूखे फूलों का होना उचित नहीं है. ऐसी वस्तुएं न केवल नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं, बल्कि वास्तु दोष की स्थिति भी उत्पन्न कर सकती हैं. वास्तु दोष के कारण घर में मांगलिक कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं.

Wedding House Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में शादी होने या शादी का माहौल होता है, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का होना आवश्यक होता है.साथ ही सकारात्मक ऊर्जा के लिए कुछ बातों का ध्यान विशेष तौर पर रखना चाहिए जैसे, जिस घर में शादी होने वाली होती है, वहां पर ऐसी चीजें नहीं रखनी चाहिए जिससे कि आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा खराब हो सके.साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाएं रखने के लिए हल्दी और रोली से घर के मुख दरवाजोंया चौकठ पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं . साथ ही तुलसी, मनी प्लांट, पीस लिली जैसे पौधे भी घर मे लगाए जिससे की वातावरण को पॉजिटिव वाइब आती है, इसी तरह वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में शादी होने वाली हो, वहां पर कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए, वरना वास्तु दोष का खतरा और नकारात्मक शक्ति का होने की संकेत हो सकता है.

घर पर कांटेदार पौधे नहीं लगाएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिस घर में शादी का माहौल हो, वहां पर कांटेदार या नुकीले पौधे नहीं रखने या लगाने चाहिए. खासतौर पर वहा लगाने से बचना चाहिए जिस स्थान या कमरे में आप हल्दी, मेहंदी, कथा आदि जैसे मंगलकारी रस्में होने वाली होती है, उस जगह पर कांटेदार फूलों के या फिर अन्य पौधे नहीं रखने चाहिए.ऐसा करने से वास्तु दोष की समस्या उत्पन्न होती है.

वैलेंटाइन डे पर को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, रिश्तो मे बढ़ सकती है परेशानियां

रणभूमि, युद्ध से संबंधित तस्वीरें न लगाएं

वास्तु शास्त्र के माने तो हर चीज एक ऊर्जा से जुड़ी होती है.कौन-सी ऊर्जा का प्रयोग कब करना है, यह भी समय और विधि पर निर्धारित होता है . जैसे की, शादी वाले घर में युद्ध, रणभूमि या महाभारत से जुड़ीं तस्वीरे नहीं लगानी चाहिए. इससे गृह क्लेश बढ़ता और शादी में अड़चनें आती है.

देवी देवताओं और पूर्वजों के प्रतिमा पर सूखे माला नहीं रखनी चाहिए

वास्तु शास्त्र के मान्यताओं के मुताबिक जिस घर में शादी होने वाली हो, वहां पर सूखे हुए फूल या सूखे फूलों की माला देवी देवताओं और पूर्वजों के प्रतिमा से हटा देनी चाहिए.हम कितनी बार घरों में मृत परिजनों की तस्वीर या पूजा घर में रखे देवी-देवताओं की मूर्ति पर कई दिनों तक सूखे फूल की मालाएं रखते हैं.जिसे शादी वाले घर में यह भी एक वास्तु दोष का कारण होता है.

दक्षिण दिशा की ओर न लगाएं शीशा

शास्त्रों के अनुसार दक्षिण दिशा को यमराज और पूर्वजों की दिशा माना जाता है ,इसलिए कारण दक्षिण दिशा की ओर में शीशा नहीं लगाना चाहिए. जिससे घर परिवार के लोगों के मन में नकारात्मक भावनाएं बन सकती है. साथ ही दक्षिण दिशा में शीशा होना से शादी वाले जोड़े पर तरह तरह के वास्तु दोष लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel