23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy 2025: 10 साल बाद वही चार टीमें, भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल का शेड्यूल जारी होने के बाद एक गजब का संयोग बनता दिख रहा है. 10 साल पहले भी ऐसा ही संयोग देखने को मिला था.

Champions Trophy 2025: 4 मार्च, मंगलवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च, बुधवार को पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा. यहां न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल का शेड्यूल जारी होने के बाद एक गजब का संयोग बनता दिख रहा है. 10 साल पहले भी ऐसा ही संयोग देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें- मैच में नर्वस था… मैच के बाद वरुण का रिएक्शन, अश्विन के साथ रिश्ते पर खुलकर की बात

यह भी पढ़ें- कीवी भी उड़ सकते हैं… फिलिप्स ने उड़कर पकड़ा विराट का कैच, जो मिस कर गए यहां देखें Video

भारतीय टीम के साथ हो सकता है खेला 

दरअसल, साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में ICC वनडे वर्ल्ड कप 2015 का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले के लिए भी यही 4 टीमों ने अपना नाम दर्ज कराया था. दिलचस्पी की बात यह है की इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी वही 4 टीम सेमी फाइनलिस्ट टीम बनी है. हलांकि, हैरानी की बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल भी बिल्कुल वही है, जो 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला था. उस वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमने-सामने भिड़ंत हुआ था जबकि न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से टकराई थी. 

अब सवाल उठता है कि कौन सी 2 टीमें फाइनल में अपना स्थान पक्का करेगी. अगर 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पर नजर डालें तो सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जबकि, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. यानी टीम इंडिया के लिए यह कहीं से भी अच्छे संकेत नहीं हैं. 

Whatsapp Image 2025 03 02 At 10.12.02 Am
Champions trophy 2025: 10 साल बाद वही चार टीमें, भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया 3

भारत के लिए चेतावनी 

ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही आधी अधूरी दिख रही हो लेकिन नॉकआउट मैचों में उनकी एक अलग ही इतिहास रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में भले ही इस बार पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ गेंदबाजों की कमी हो लेकिन ICC नॉकआउट मुकाबलों में कंगारू टीम अक्सर टीम इंडिया पर हावी ही नजर आई है. 2015 से ICC वनडे विश्व कप इवेंट के नॉकआउट गेम या 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार हो. फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से दो बार टक्कर हुई है. दोनों ही बार भारतीय टीम को उलटे पाव भागना पड़ा है.

साल 2015 से अब तक के ICC वनडे इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में भारत की हार

2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार. न्यूजीलैंड से मिली 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हार. दो साल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली ताजा हार. इन सभी परिणामों को देखा जाए तो भारत की स्थिति वनडे नॉकआउट मुकाबले में उतनी अच्छी नहीं रही है. जिसके बाद लोगों द्वारा कई प्रकार की संभावनाएं जताई जा रही है. 

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ सलामी बल्लेबाज टीम से बाहर

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel