23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान

World Championship: भारत की उभरती हुई रेसलर वैष्णवी पाटिल (Vaishnavi Patil) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में शानदार सफलता हासिल की है. वैष्णवी का खेल देखकर किसी भी विश्वास नहीं हो रहा था कि वैष्णवी ने केवल 4 साल पहले मैच पर कुश्ती का अभ्यास शुरू किया है. वैष्णवी के पिता एक ढाबा चलाते हैं और मां एक गृहिणी हैं. उनके परिवार के लिए यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. वैष्णवी का सपना ओलंपिक पदक जीतना है.

World Championship: आगामी विश्व चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में वैष्णवी पाटिल अपनी गति और मैट पर दबदबे के साथ छाई रहीं. उन्होंने अगले महीने जगरेब में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपनी प्रतिद्वंद्वियों को एक-एक करके मात दी. उनकी रणनीतिक कुशलता और मजबूत डिफेंस को देखते हुए यह विश्वास करना मुश्किल है कि उन्होंने केवल चार साल ही मैट कुश्ती में बिताए हैं. मुंबई के कल्याण में एक ढाबा मालिक की बेटी वैष्णवी ने हालांकि काफी देर से शुरुआत की लेकिन वह इससे दोगुनी तेजी से देश में शीर्ष स्तर पर पहुंच गई हैं. Dhaba owner daughter long leap journey from Hisar to World Championship not easy

4 साल पहले ही मैच पर शुरू की प्रैक्टिस

वैष्णवी ने ट्रायल के फाइनल में मुस्कान को 7-2 से हराने के बाद कहा, ‘मैंने 2020 के अंत में मैट कुश्ती शुरू की. उससे पहले मैं सिर्फ मिट्टी की कुश्ती ही करती थी. जब मैंने 2016 रियो में साक्षी मलिक को पदक जीतते देखा तो मैंने तय कर लिया कि मुझे क्या करना है, मैं बस इसी खेल को अपनाना चाहती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता एक ढाबा चलाते हैं और मेरी मां गृहिणी हैं. मेरे माता-पिता मेरे लिए सब कुछ संभाल रहे हैं. महाराष्ट्र में ज्यादा अच्छी अकादमियां नहीं थीं तो मैं हिसार आ गई.’ बाईस साल की वैष्णवी सुशील कुमार अखाड़े में कोच जसबीर के अधीन प्रशिक्षण ले रही हैं.

इस खिलाड़ी को आदर्श मानती हैं वैष्णवी

वैष्णवी 2016 ओलंपिक चैंपियन, तोक्यो (2021) और पेरिस खेलों (2024) की कांस्य पदक विजेता और सात बार की विश्व पदक विजेता अमेरिकी पहलवान हेलेन मारौलिस को अपना आदर्श मानती हैं. उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहतरीन पहलवान हैं. मैं यूट्यूब पर उनके मुकाबले देखती हूं. मैं अपने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं. मुझे विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का पूरा भरोसा है और अंततः मैं ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं.’ वैष्णवी के अलावा अंतिम पंघाल और मनीषा भानवाला ने भी चयन ट्रायल में सफलता हासिल की.

13 से 21 सितंबर तक चलेगा विश्व चैंपियनशिप

जगरेब में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों की है जिसमें केवल कुछ ही 20 से अधिक उम्र के पहलवान हैं. प्रविष्टियां ज्यादा नहीं थीं जिससे ड्रॉ छोटे रहे. फिर भी 65 किग्रा वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसमें महाराष्ट्र की वैष्णवी पाटिल ने बाजी मारी. फ्रीडम यादव के खिलाफ उन्होंने 10-6 से जीत हासिल करने के बाद मुस्कान को 7-2 से हराया. वहीं 62 किग्रा वर्ग में केवल मनीषा और मानसी अहलावत ने प्रतिस्पर्धा की। मनीषा ने 2-0 से जीत हासिल की. ज्योति ने 72 किग्रा वर्ग में हर्षिता को 11-6 से हराया जबकि 76 किग्रा वर्ग में प्रिया मलिक ने अनुभवी किरण को 4-2 से हराया. अन्य विजेताओं में अंकुश (50 किग्रा), निशू (55 किग्रा), तपस्या (57 किग्रा), नेहा (59 किग्रा), और सृष्टि (68 किग्रा) शामिल रहीं.

ये भी पढ़ें…

‘मैं आपको प्रपोज करने वाला हूं…’, WCL ऑनर ने लाइव टीवी पर एंकर से कह दी दिल की बात

‘मैं बच्चा था, उसने कप्तानी करते हुए 754 रन बनाए’, गावस्कर ने गिल के सामने अपने रिकॉर्ड को छोटा बताया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel