22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 24 पदकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर; इन खिलाड़ियों का रहा जलवा

Asian Athletics Championship India Ends with 24 Medals: भारत ने दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, कई व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अंतिम दिन छह पदकों के साथ कुल 24 पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया. चीन के बाद भारत मेडल के मामले में दूसरे स्थान पर रहा.

Asian Athletics Championship 2025 India Ends with 24 Medals: भारत ने दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, कई व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अंतिम दिन छह पदकों के साथ कुल 24 पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया. भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता के आखिरी दिन शनिवार को स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन से तीन रजत और इतने ही कांस्य पदक हासिल किए. भारत का अभियान इस तरह आठ स्वर्ण, 10 रजत और छह कांस्य पदकों के साथ खत्म हुआ. भारतीय दल पिछले सत्र में 27 पदक जीते थे लेकिन जब स्वर्ण पदकों की संख्या छह थी.

पारुल चौधरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरा रजत पदक जीता और भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव भी दूसरे स्थान पर रहे जबकि धावक अनिमेष कुजूर ने राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए कांस्य पदक जीता. पारुल महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में 15 मिनट 15.33 सेकंड (15:15.33 सेकंड) का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने इससे पहले 3000 मीटर मीटर स्टीपलचेज में भी रजत पदक जीता था. 

कुजूर ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20.32 सेकंड का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए कांस्य पदक जीता. इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 20.40 सेकंड का अपना पिछला रिकॉर्ड बेहतर किया, जो उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था.

भाला फेंक में भारत को मिला एक और सितारा

अभिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, श्राबनी नंदा और नित्या गंधे की चौकड़ी ने महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43.86 सेकंड के समय के साथ रजत पदक हासिल किया जो इस प्रतियोगिता में भारत का आखिरी पदक रहा. पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में उभरते सितारे 25 वर्षीय यादव ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85.16 मीटर तक भाला फेंका. वह मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम से पीछे रहे, जिन्होंने 86.40 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता. उत्तर प्रदेश में बागपत के निकट खेकड़ा गांव के एक किसान परिवार में जन्में यादव का इससे पहले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.39 मीटर था. इस स्पर्धा में भाग ले रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी यशवीर सिंह ने भी प्रभावित किया तथा 82.57 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 पदक तालिका

रैंकदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल पदक
1चीन199432
2भारत810624
3जापान5111228
4कजाखिस्तान3126
5कतर3126
6कोरिया2114
7ईरान2103
8कुवैत1001
9पाकिस्तान1001
10फिलीपींस1001
Asian Athletics Championship 2025 Medal Tally.

400 मीटर दौड़ में भी भारत ने जीते पदक

वहीं विथ्या रामराज और पूजा ने भी अपनी-अपनी स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते. महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या ने भारत को दिन का दूसरा कांस्य पदक दिलाया. तमिलनाडु की 26 वर्षीय एथलीट ने 56.46 सेकंड का समय लेकर पोडियम स्थान हासिल किया. चीन की मो जियादी ने 55.31 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता, जबकि बहरीन की ओलुवाकेमी अडेकोया 55.32 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही. इस दौड़ में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी अनु राघवन 57.46 सेकंड का समय लेकर सातवें स्थान पर रहीं.

पूजा ने भारत के लिए दिन का तीसरा कांस्य पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ 2:01.89 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया. महिलाओं की 200 मीटर की दौड़ में ज्योति याराजी 23.47 सेकंड के समय के साथ पांचवें जबकि नित्या गंधे 23.90 सेकंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहीं. याराजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था. पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में कृष्ण कुमार और अनु कुमार क्रमश: सातवां और आठवां स्थान हासिल किया.

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पदक विजेता खिलाड़ी

क्रमखिलाड़ी/टीमइवेंटपदक
1गुलवीर सिंहपुरुष 10,000 मीटरस्वर्ण
2टीम इंडिया (संतोष कुमार, रूपल, विशाल और शुभा वेंकटेशन)मिक्स्ड 4×400 मीटर रिलेस्वर्ण
3अविनाश साबलेपुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़स्वर्ण
4ज्योति याराजीमहिला 100 मीटर बाधा दौड़स्वर्ण
5टीम इंडिया (जिस्ना मैथ्यू, रूपल चौधरी, कुंजा रजिता और शुभा वेंकटेशन)महिला 4×400 मीटर रिलेस्वर्ण
6गुलवीर सिंहपुरुष 5000 मीटरस्वर्ण
7पूजा सिंहमहिला ऊंची कूदस्वर्ण
8नंदिनी अगासराहेप्टाथलॉनस्वर्ण
9रूपल चौधरीमहिला 400 मीटररजत
10पूजामहिला 1500 मीटररजत
11प्रवीण चित्रावेलपुरुष ट्रिपल जंपरजत
12तेजस्विन शंकरडेकैथलॉनरजत
13टीम इंडिया (जय कुमार, धर्मवीर चौधरी, मनु टीएस और विशाल टीके)पुरुष 4×400 मीटर रिलेरजत
14ऐंसी सोजनमहिला लंबी कूदरजत
15पारुल चौधरीमहिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़रजत
16सचिन यादवपुरुष भाला फेंकरजत
17पारुल चौधरीमहिला 5000 मीटररजत
18टीम इंडिया (स्रबनी नंदा, अभिनया राजराजन, स्नेहा एसएस और निथ्या गांधे)महिला 4×100 मीटर रिलेरजत
19सर्विन सेबेस्टियनपुरुष 20 किमी रेस वॉककांस्य
20यूनुस शाहपुरुष 1500 मीटरकांस्य
21शैली सिंहमहिला लंबी कूदकांस्य
22अनिमेष कुजूरपुरुष 200 मीटरकांस्य
23पूजामहिला 800 मीटरकांस्य
24विथ्या रामराजमहिला 400 मीटर बाधा दौड़कांस्य

MI vs PBKS में बारिश का साया! अगर रद्द हुआ क्वालिफायर-2, तो कौन पहुंचेगा फाइनल में?

भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले 7वां गेंदबाज हुआ चोटिल, अंग्रेज टीम को लग रहे झटके पर झटके

पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel