22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा मोटे… कांग्रेस नेता का विवादित कमेंट, हिटमैन को बताया औसत दर्जे का खिलाड़ी

Rohit Sharma: जहां एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम की क्रिकेट फैंस तारीफ कर रहे हैं. दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की प्रवक्ता और पेशे से डेंटिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के खिलाफ एक विवादित कमेंट कर दिया है.

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करने की तरफ कदम बढ़ाए हुए हैं. ऐसे में जहां एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम की क्रिकेट फैंस तारीफ कर रहे हैं. दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पेशे से डेंटिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के खिलाफ एक विवादित कमेंट कर दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को अनइंप्रेसिव कप्तान बताया है.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, मैच का समय और वेन्यू चेक कर लें

यह भी पढ़ें- ‘हमारे पैसे से तुम्हारी सैलरी आ रही’, दुबई विवाद पर सुनील गावस्कर भयंकर गुस्सा, अंग्रेजों पर जमकर निकाली भड़ास

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर किया कमेंट

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि रोहित शर्मा खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा को अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान बता दिया. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. लेकिन वे अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर लगातार आलोचकों को जवाब देने का काम भी कर रहे हैं. रोहित शर्मा यह साबित कर देते हैं कि वह मैच के लिए फिट हैं.

औसत दर्जे के खिलाड़ी रोहित- डॉ. शमा

पेशे से डेंटिस्ट और कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक और X पोस्ट शेयर करते हुए रोहित शर्मा को औसत दर्जे का कप्तान बताया है. सवालिया लहजे में शमा ने लिखा कि सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कपिल देव, रवि शास्त्री और बाकी कप्तानों की तुलना में उनमें इतना विश्व स्तरीय क्या है. डॉ. शमा यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा के औसत दर्जे के कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत दर्जे के खिलाड़ी भी हैं. जो भारत का कप्तान बनने के लिए भाग्यशाली रहे.

रोहित की कप्तानी भारतीय टीम का प्रदर्शन

रोहित शर्मा को फरवरी, 2022 से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. रोहित की कप्तानी में ICC के तीसरे इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उनकी कप्तानी में विश्व कप 2023 के फाइनल में भले ही हार मिली हो. लेकिन T20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल मुकाबले तक लगातार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel