23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कतर से रिहा नौसैनिक को लेकर आकाश चोपड़ा का सामने आया बयान कहा, ‘कीचड़ फेंकने वालों…’

कतर में भारत के आठ नौसैनिक को रिहा करने के बात पर भारतीय पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि 'कीचड़ फेंकने वालों का ही मुंह काला हो गया है.'

कतर में भारत के आठ नौसैनिक जिन्हें मौत की सजा मिली थी उन्हें राहत मिलने के बाद अब भारत वापस ले आया गया है. बता दें, हिरासत में रखे गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को हाल ही में रिहा कर दिया गया है. यह मामला तभी से काफी सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि इन आठ में से सात अफसर वापस भारत भी लौट आए हैं. बता दें कि इन पूर्व अफसरों को अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था. इन सभी को पिछले साल 26 अक्टूबर को कतर की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. इसी दौरान भारत के ही कई नेताओं समेत अन्य कई लोगों ने भारत सरकार की आलोचना की थी. साथ ही कुछ ने अधिकारियों की मदद की गुहार भी लगाई थी. आठ नौसैनिक को रिहा करने के बात पर भारतीय पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि ‘कीचड़ फेंकने वालों का ही मुंह काला हो गया है.’

अगस्त 2022 में हिरासत में लिए गए थे नागरिक

जानकारी हो कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व जवानों को जासूसी के आरोप में कतर में गिरफ्तार किया गया था और वहां की एक अदालत ने अक्टूबर में उन्हें मौत की सजा सुनायी थी. जानकारी यह सामने आ रही थी कि सभी भारतीय नागरिक दोहा स्थित ‘दहारा ग्लोबल’ कंपनी के कर्मचारी थे और उन्हें अगस्त 2022 में ही हिरासत में लिया गया था. हालांकि, उनके खिलाफ लगे आरोपों को कतर के अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया था. उन्हें फैसला देते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद भारत ने पिछले महीने इस सजा के खिलाफ कतर में अपीलीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

कीचड़ फेंकने वालों का मुंह हुआ काला: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कतर में हमारे नौसेना के पूर्व अधिकारी थे, जिन्हें फांसी की सजा भी सुना दी गई थी. उन्हें रिहा कर दिया गया, उनमें से सात लोग भारत भी आ चुके हैं. जब यह फांसी की सजा दी गई थी, तब ट्विटर पर मैंने बहुत से बुद्धिजीवियों को कहते देखा कि अरे ये देखो विश्वगुरु, ये देखो तुम्हारी पॉलिटिक्स, अरे ये देखो तुम्हारी डिप्लोमेसी. सबके सब तुम बेकार हो.’ पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘ऐसा उन्होंने जोर-जोर से बोलना शुरू किया था. उस समय सरकार कुछ नहीं बोल सकी. सरकार तो नहीं कह सकती कि हम बात कर रहे हैं. हम जाकर छुड़ा लाएंगे, क्योंकि सरकार अपने हिसाब से काम करती है. फिर सरकार ये काम कर जाती है. वो छुड़ा कर ले आती है आपके लोगों को और अब जिन लोगों ने वहां पर बहुत सारी कीचड़ फेंकी थी. अब उनका मुंह मुझे थोड़ा सा काला नजर आने लगा है.’

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel