22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट के प्रति प्यार के बारे में आमिर खान ने बताई दिल की बात, कौन सा खिलाड़ी और मैच है उनका फेवरेट

Aamir Khan: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मैच मुंबई में खेले गए मैच में बॉलीवुड के स्टार आमिर खान ने भी शिरकत की. इसी दौरान बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने फेवरेट प्लेयर और सबसे पसंदीदा मैच के बारे में बात की.

Aamir Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे, जिनमें से एक दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी थे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से शिकस्त दी. क्रिकेट प्रेमी आमिर खान ने इस मौके पर अपने सबसे यादगार क्रिकेट मैचों के बारे में बताया और भारतीय टीम के लिए अपना प्यार जाहिर किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जताया खास लगाव

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आमिर खान ने कहा, “जब भारतीय टीम मैदान पर होती है, तो एक अलग ही एहसास होता है. काश, मैं भी किसी भी रूप में टीम इंडिया में किसी हैसियत में होता, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात होती.” वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट का जोश और आमिर खान की भावनाएं हर फैन के दिल को छू गईं, जिससे यह मैच और भी खास बन गया. इस दौरान आमिर ने क्रिकेट में अपने सबसे यादगार मैच के बारे में भी बात की. 

2011 वर्ल्ड कप फाइनल और सचिन का रिटायरमेंट मैच सबसे खास

अपने सबसे यादगार मैचों के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे यादगार मैच 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल था. इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट मैच भी मेरे लिए बहुत खास है. सचिन वो खिलाड़ी हैं जिनका मैं बचपन से बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. अगर कोई क्रिकेटर है जिसे मैं सबसे ज्यादा फॉलो करता हूं, तो वह सचिन हैं. वह हमेशा मेरे नंबर एक फेवरेट क्रिकेटर रहेंगे.”

भारतीय क्रिकेट के पुराने दिनों को किया याद

आमिर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अपने लंबे समय से चले आ रहे प्यार को भी जाहिर किया. उन्होंने कहा, “मैं दशकों से भारतीय क्रिकेट टीम को फॉलो कर रहा हूं. पहली टीम जिसे मैंने देखा और जिससे मैं पागलों की तरह प्यार करता था, वही मेरी क्रिकेट के प्रति दीवानगी की शुरुआत थी.पिक्चर पोस्टकार्ड आप जानते हैं तब से लेकर अब तक, मैं टीम इंडिया का बहुत बड़ा फैन हूं.” इसी दौरान आमिर ने अपनी फिल्म का भी जिक्र किया. उन्होने लगान फिल्म में भारत और इंग्लैंड की लड़ाई का हिस्सा डाला था. 

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता टीम को दी बधाई

आमिर खान ने इस दौरान आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत की जीत पर खुशी जाहिर की और टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं हमारी अंडर-19 महिला टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह दूसरी बार है जब उन्होंने खिताब जीता है और हमें उन पर गर्व है.”

हार के बाद निराश डी गुकेश, आसमान ही ताकता रह गया चैंपियन, प्रज्ञानंदा ने विश्व विजेता को मात देकर चौंकाया, Video

‘पहली बार उड़ती चप्पल नहीं आई’, युवराज सिंह की तारीफ पर अभिषेक शर्मा का चुटीला रिस्पांस

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel