23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा

Mohammad Kaif on Indian ODI Captaincy for Shubman Gill : इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने शांत और संतुलित नेतृत्व से टीम को बराबरी पर सीरीज दिलाई. मोहम्मद कैफ का मानना है कि गिल व्हाइट-बॉल कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कैफ ने रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कमान गिल को सौंपने की बात रखी.

Mohammad Kaif on Indian ODI Captaincy for Shubman Gill : इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो 25 साल के शुभमन गिल पर भरोसा जताया गया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम कैसा परफॉर्म करेगी, इस पर सभी को संशय था, लेकिन गिल के शांत और संतुलित नेतृत्व दिखा दिया कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है. रणनीतिक फैसलों से कठिन हालात में टीम को संभाला और उनकी कप्तानी ने भारतीय टीम में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरा. एक कठिन दौरे पर सीरज को बराबरी पर समाप्त किया. अब उन्हें भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने पर भी चर्चा जोरों पर चलने लगी है, क्योंकि रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ कब तक रहेंगे? पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हरी झंडी दे दी है कि जब भी रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ेंगे, गिल व्हाइट-बॉल कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड में भारतीय टीम की अगुवाई को लेकर शुभमन गिल पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन बीते कुछ हफ्तों में जो हुआ, वह आधुनिक युग की बेहतरीन टेस्ट सीरीज में से एक बन गई. अपने पहले ही कार्यकाल में भारत को 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई. कैफ ने अब गिल को वनडे कप्तानी भी देने की वकालत की है, खासकर तब जब रोहित के अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. 

रोहित कब तक रहेंगे कप्तान?

कैफ ने शुभमन गिल को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उन्हें वनडे की कप्तानी भी मिलेगी क्योंकि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कितने समय तक कप्तान रहेंगे. गिल तैयार हैं कप्तानी संभालने के लिए. वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रन बनाते हैं. उन्होंने यहां टेस्ट में कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और फ्रंट से लीड किया.” उन्होंने आगे कहा, “जब आप युवा टीम के साथ जाते हैं, तो आपको दो काम करने होते हैं, बल्ले से रन बनाना और कप्तान के तौर पर अच्छा करना. यह उनके लिए शानदार दौरा रहा.”

कैफ ने आगे कहा, “शुभमन गिल ने इस सीरीज में कप्तान के तौर पर दोनों हाथों से मौके बनाए. जब उन्हें कप्तान बनाया गया, तो उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए कई सवाल उठे कि उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया. एक युवा कप्तान, दबाव में युवा टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचा. उन्होंने बल्ले से जवाब दिया और एक समय ऐसा भी आया जब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से की जाने लगी. बल्ले से इतनी शानदार वापसी रही.”

गिल ने खुद को किया साबित

वनडे अब एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें रोहित शर्मा सक्रिय हैं. उन्होंने जून 2024 में बारबाडोस में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल 2025 के दौरान ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा से ठीक पहले, रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी चौंकाने वाला संन्यास ले लिया. हालांकि रोहित के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं, वहीं कई अनुभवी दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए, इंग्लैंड के हाई-प्रोफाइल दौरे के लिए गिल को टेस्ट कप्तान बनाना, सभी के लिए हैरानी भरा फैसला था. यहां तक कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के समर्थन के बावजूद संदेह की आवाजें थमी नहीं थीं. लेकिन इन 25 दिनों और 5 टेस्ट मैचों के बाद शुभमन गिल ने अपनी दावेदारी स्थापित कर दी है.  

ये भी पढ़ें:-

कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो

Asia Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, 18 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है BCCI, इन 9 का बाहर होना तय

इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी में क्या खास था? सचिन तेंदुलकर ने बताई ये बारीक बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel