23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो

Fox on Lord's Cricket Ground : ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक 6 रन की जीत के 30 घंटे भीतर ही द हंड्रेड 2025 का आगाज हुआ. लॉर्ड्स में सीजन ओपनर के दौरान मैदान पर अचानक एक लोमड़ी आ गई और मैच कुछ देर के लिए रुक गया. इस अनोखी घटना ने खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.

Fox on Lord’s Cricket Ground : लंदन में सबसे यादगार टेस्ट सीरीज को बीते 30 घंटे भी नहीं हुए थे कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का धूमधड़ाका शुरू हो गया. भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में केवल 6 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर किया. खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट मैदान पर एक जानवर ने महफिल लूट ली. खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के अलावा कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनकी उम्मीद नहीं होती. पक्षी, कुत्ता, बिल्ली और सांपों का मैदान पर आना तो आम बात है, लेकिन लोमड़ी. हां अब क्रिकेट मैदान पर लोमड़ी की भी एंट्री हो गई है. यह घटना देखने को मिली, द हंड्रेड 2025 के सीजन ओपनर मैच में. इस घटना ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया.

यह अनोखा पल लंदन स्पिरिट और पिछली बार की चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेले जा रहे हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान आया. लॉर्ड्स में खेला जा रहा इस मुकाबले में एक छोटी-सी, फुर्तीली लोमड़ी के मैदान पर दौड़ते हुए आ गई. यह लोमड़ी उस समय मैदान में दाखिल हुई, जब लंदन स्पिरिट के तेज गेंदबाज डेनियल वॉरल गेंद डालने ही वाले थे. इनविंसिबल्स को जीत के लिए अभी 72 रन और चाहिए थे, तभी यह जानवर पिच के बीचों-बीच से दौड़ गया. लोमड़ी ने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया, जबकि खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ उसे रोकने से बचते रहे. दर्शक लगातार तालियां और शोर मचाते रहे, जब तक वह लोमड़ी मैदान से बाहर निकलने का रास्ता नहीं ढूंढ रही थी. 

लगभग एक मिनट बाद, वह बाउंड्री पार कर विज्ञापन बोर्ड्स के पीछे चली गई. लोमड़ी को देखकर लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों के बीच जोरदार ठहाके और तालियां गूंज उठीं. यहां तक कि आमतौर पर गंभीर रहने वाले कमेंटेटर्स स्टुअर्ट ब्रॉड और एयॉन मॉर्गन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुछ मिनट बाद लोमड़ी बाउंड्री पार कर मैदान से बाहर निकल गई और खेल दोबारा शुरू हो गया. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सीजन के पहले मैच का हाल

मैच की बात करें तो, ओवल इनविंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट के 80 रनों के मामूली स्कोर को केवल 69 गेंदों में छह विकेट से आसानी से चेज कर लिया. पिछली बार की चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स, कप्तान सैम बिलिंग्स की अगुआई में, केन विलियमसन की कप्तानी वाली लंदन स्पिरिट पर हावी रहे. टॉस जीतकर विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नई गेंद से जॉर्डन क्लार्क ने दोनों ओपनर कीटन जेनिंग्स और डेविड वॉर्नर को सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. कप्तान विलियमसन भी सस्ते में जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर आउट हो गए. 

रशीद खान और सैम करन ने गेंद से कमाल दिखाया. लंदन स्पिरिट के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. पूरी टीम 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई.  राशिद खान और सैम करन ने तीन-तीन विकेट चटकाए और डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और एश्टन टर्नर जैसे दिग्गजों से सजी स्पिरिट की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. रशीद खान ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.

ओवल इनविंसिबल्स का आसान रन चेज 

81 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने स्थिर शुरुआत की. टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने दोनों ओपनरों को आउट किया. तवांडा मुयेये 20 गेंदों में 18 रन बनाकर बोल्ड हुए. इसके बाद उन्होंने विल जैक्स को रन-ए-बॉल 24 पर पवेलियन भेजा. डेनियल वॉरल ने जॉर्डन कॉक्स को आउट किया, जबकि करन को एश्टन टर्नर ने बोल्ड किया. लेकिन ये सिर्फ सांत्वना देने वाले विकेट साबित हुए. कप्तान बिलिंग्स और फेरेइरा ने 31 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ओवल इनविंसिबल्स ने सीजन पहले मैच में शानदार 6 विकेट की जीत दर्ज की.

इनविंसिबल्स ने अपने खिताब बचाने की शानदार शुरुआत कर दी है, लेकिन लॉर्ड्स में आई वह लोमड़ी ही है जिसने सच में सबका दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, 18 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है BCCI, इन 9 का बाहर होना तय

इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी में क्या खास था? सचिन तेंदुलकर ने बताई ये बारीक बात

बुमराह के साथ या उसके बिना…, सिराज के लिए ग्रेग चैपल ने कह दी बड़ी बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel